Advertisement

Password Tips: अगर हो गया है आपका पासवर्ड हैक, तो इन एप्प से करें पता

Password Tips:हैकर्स यूज़र्स के डाटा को आसानी से हैक कर लेते है।व्हाट्सएप्प से लेकर एक्स से भी डाटा लीक होने की खबर सामने आ चुकी है जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है वैसे वैसे हैकर्स भी डाटा लीक करने के नए नए तरीके ढूंढ रहे है।
Password Tips: अगर हो गया है आपका पासवर्ड हैक, तो इन एप्प से करें पता
Photo by:  Pexels

Password Tips: आजकल हैकर्स बहुत ही ज्यादा एडवांस हो रहे है।इससे बचने के लिए अपने पासवर्ड में स्पेशल करैक्टर और नंबर भी शामिल करना सही रहता है। वही पिछले कई सालो में डाटा लीक के मामले सामने आ रहे है।  लेकिन हैकर्स यूज़र्स के डाटा को आसानी से हैक कर लेते है।व्हाट्सएप्प से लेकर एक्स से भी डाटा लीक होने की खबर सामने आ चुकी है  जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है वैसे वैसे हैकर्स भी डाटा लीक करने के नए नए तरीके ढूंढ रहे है।  वही ज्यादातर लोगो को नहीं पता होता की उनका डाटा चोरी हो चूका है।आइए जानते है कैसे करें पता...

इस वेबसाइट से चलेगा पता

HIBP साइट पर जाकर आप पता कर सकते है आपका डाटा कभी भी लीक हुआ है की नहीं। वही ये पता करने के लिए आपको अपना ईमेल एड्रेस एंटर करना होगा।  फिर इसके बाद अगर आपका ईमेल आईडी कभी लीक हुआ होगा तो आपको इस वेबसाइट से पता चल जाएगा। 

इस फीचर का करें इस्तेमाल

आपको बता दे, अगर यूज़र गूगल क्रोम का इस्तेमाल करता है तो सेव पासवड फीचर से  इस बात का पता लगा सकते है की क्या कभी आपकी डिटेल्स लीक हुई है की नहीं। इसके लिए गूगल क्रोम में सेटिंग में जाकर एडवांस पर क्लिक करना होगा, फिर पासवर्ड पर क्लिक करना होगा ,फिर उसके बाद सेव पासवर्ड सेक्शन में जाकर कम्प्रोमिसेड पासवर्ड पर क्लिक करना होगा। फिर आपको उन पासवर्ड की लिस्ट दिख जाएगी जो लीक हुए है।  

पासवर्ड मैनेजर से भी कर सकते है पता 

कुछ पासवर्ड मैनेजर यूज़र्स को ये पता करने का ऑप्शन देते है, जहा पर वो ये पता कर सकते है की क्या उनकी डिटेल्स कभी लीक हुई थी की नहीं। ये पता करने के बाद आपको अपना पासवर्ड और स्ट्रांग बनाना होगा।  वही आपको बता दे , इस बात का ध्यान दे की हमेशा तवो ऑथेंटिक्स फीचर का ही युसे करें। 

Advertisement

Related articles

Advertisement