Advertisement

Phone Hacking Sign: भूलकर भी ना इग्नोर करें फ़ोन में हो रही ये हरकते, वर्ना झेलनी पड़ सकते है कई नुक्सान

Phone Hacking sign: स्मार्टफोन और इंटरनेट से हमें जितनी ज्यादा सुविधा मिलती है उससे कई ज्यादा हमें खतरा रहता है। अगर हमने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो हमारी सारी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है।
Phone Hacking Sign: भूलकर भी ना इग्नोर करें फ़ोन में हो रही ये हरकते, वर्ना झेलनी पड़ सकते है कई नुक्सान
Phone Hacking Sign: आज के ज़माने में फ़ोन और इंटरनेट ने हमारी ज़िन्दगी को काफी आसान कर दिया है।बिना फोन के हमारे सारे काम ठप हो जाते है। स्मार्टफोन और इंटरनेट से हमें जितनी ज्यादा सुविधा मिलती है उससे कई ज्यादा हमें खतरा रहता है। अगर हमने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो हमारी सारी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है।ऑनलाइन के ज़माने में हैकर्स का भी खौफ बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। स्कैमर्स ने आज के दौर में अपना अलग ही कब्ज़ा बना रखा है। नए नए तरीकों से स्कैमर्स ठगने का तरीका अपना रहे है।  पिछले कई  सालो से स्मार्टफोन्स हैक्स होने के कई मामले में सामने आए है। क्या आप जानते है की कभी भी आपका स्मार्टफोन हैक होता है तो खुद स्मार्टफोन आपको बताता है। आइए जानें कैसे

स्मार्टफोन का एकदम से स्लो हो जाना (Phone Hacking Sign)


अगर आपने अभी कुछ दिनों पहले फ़ोन लिया है और अब कुछ दिनों से अचानक आपका फ़ोन स्लो हो गया तो ये बात संकेत दे रही है की स्कैमर्स ने फ़ोन हैक कर लिया है। आपको बता दे, फ़ोन हैक होने के बाद आपके फ़ोन में कई तरह के प्रोग्राम अपने आप खुलना शुरू हो जाते है। जिसकी वजह से आपका फ़ोन स्लो हो जाता है। 

फोन का बार बार रीस्टार्ट होना (Phone Hacking Sign)


अगर आपका फ़ोन बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है तब तो समझ जाइए की आप स्कैमर्स की जाल में फस चुके है। या फिर आप किसी ब्राउज़र पर काम कर रहे हो और बार-बार होम स्क्रीन आ जाए इस कंडीशन में भी फ़ोन हैक हो गया है।    

चार्ज करने के बाद भी फ़ोन की बैटरी बार-बार खत्म होना (Phone Hacking Sign) 


अगर आपका फ़ोन नया है फिर भी आपके फ़ोन की बैटरी बार-बार खत्म हो रही है तो ये टेंशन वाली बात है। स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो रही है तो इसका सिर्फ यही मतलब है की हैकर्स आपका फ़ोन चला रहा है।  

फ़ोन कालिंग के दौरान अजीब सी आवाज़ आना (Phone hacking Sign)


अगर आप किसी से फ़ोन पर बात कर रहे हो और उस दौरान कालिंग के बीच में अजीब आवाज़ जैसे बीप-बीप सुनाई दे रही है तो इसका मतलब आपका फ़ोन कोई कंट्रोल कर रहा है। आपको अगर ऐसा लगता है तो इसे भूलकर भी इग्नोर ना करे। 

अगर आपका फ़ोन एकदम से ओवर हीट करने लग जाए (Phone Hacking Sign)


आप अगर फ़ोन चलाते हो तब जाकर फ़ोन हीट हो तो समझ आता है। लेकिन हैकिंग के मामले में अगर आपका फ़ोन बिना  इस्तेमाल किए हीट होने लगे तो स्कैमर्स ने आपके फ़ोन पर कब्ज़ा कर लिया है।

Advertisement

Related articles

Advertisement