Phone Tips: अगर गलती से डिलीट हो गया है Contact तो इन तरीको से ऐसे करें नंबर को रिकवर
Phone Tips: कई बार ऐसा होता है की अपने स्मार्टफोन में कुछ कर रहे हो और हमसे कई बार किसी का नंबर या फिर फाइल डिलीट हो जाता है। और फिर उसके बाद उन कॉन्टेक्ट्स का मिलना मुश्किल हो जाता है।
Photo by: Pexels
Phone Tips: आज के ज़माने में स्मार्टफोन ने सबकी आदत ख़राब कर दी है।पहले लोगो को मुंहजुबानी सारे कांटेक्ट के नंबर याद रहते थे।लेकिन आज के दौर में लोग याद कम और स्मार्टफोन में ज्यादा नंबर सेव करते है।जिससे लोगो को काफी नुक्सान भी झेलना पड़ता है।कई बार ऐसा होता है की अपने स्मार्टफोन में कुछ कर रहे हो और हमसे कई बार किसी का नंबर या फिर फाइल डिलीट हो जाता है। और फिर उसके बाद उन कॉन्टेक्ट्स का मिलना मुश्किल हो जाता है।कई लोग ऐसे है जिनके मोबाइल के कांटेक्ट में सैकड़ो नंबर सेव होंगे। वहीं हर नंबर को याद करना संभव नहीं है। अगर गलती से आपसे किसी का भी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गया है तो इस आसान तरीके से तुंरत करें रिकवर
ऐसे करें रिकवर कांटेक्ट
- सबसे पहले अपने कांटेक्ट गूगल कांटेक्ट ऐप डाउनलोड करें।
- इसके बाद अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
- फिर यहाँ आपको फिक्स एंड मैनेज ऑप्शन पर टेप करना होगा, जिसके बाद आपको कांटेक्ट नंबर पर रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा।
- यहाँ दिए गए विकल्प में से रिस्टोर कांटेक्ट पर टेप करें।
- फिर आप दिए गए रिस्टोर बटन पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद आपके कांटेक्ट में जो भी नंबर डिलीट हो गया है वो रिकवर होकर आ जाएगा।
ऐसे करें बैकअप रिकवर
- अगर आपका फ़ोन ऑटो बैकअप में है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए नंबर रिकवर कर सकेंगे।
- इसके लिए आपको अपने फ़ोन्स की सेटिंग्स में जाना होगा।
- फिर उसके बाद बैकअप और रिस्टोर के ऑप्शन पर जाए।
- फिर uske बाद दिए गए रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद कांटेक्ट को चुने ,यहाँ आपको एक मैसेज दिखाई देगा ,की जो कांटेक्ट डिलीट हुए है उसको दुबारा रिस्टोर करना चाहते है या नहीं ? इस विकल्प में से अगर आप यस करते है तो रिस्टोर ऑप्शन पर टेप करें , इस तरह से आपके डिलीट कांटेक्ट वापस आ जाएंगे।