Advertisement

Phone Tips: अगर बेच रहे है पुराना फोन, तो भूलकर भी न करें ये काम

Phone Tips: अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Phone Tips: अगर बेच रहे है पुराना फोन, तो भूलकर भी न करें ये काम
Photo by:  Pexels

Phone Tips: आजकल फ़ोन का सभी इस्तेमाल करते है।बच्चे हो या बूढ़े सभी फ़ोन के शौकीन हो गए है। हम हमेशा नए फ़ोन आने से पुराने फ़ोन को बेच देते है।  ताकि हम इससे कुछ पैसे कमा सके ,लेकिन पुराना फ़ोन बेचने से पहले कुछ जरुरी काम करने होंगे। वहीं अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा  गया तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़  सकता है। आइए जाने है आप पुराना स्मार्टफोन को कैसे बेचे और कोनसी बातों का ध्यान रखे..... 

डाटा का बैकअप ले 

फ़ोन डाटा बहुत कीमती होता है एक बार खो गया तो मिलना मुश्किल हो जाता है।  इसलिए फ़ोन बेचने से पहले डाटा का बैकअप जरूर ले। आप अपने कॉल , कॉन्ट्रैक्ट्स ,कॉल हिस्ट्री , मैसेज ,फोटो ,वीडियो और फाइल्स का बैकअप गूगल ड्राइव या किसी या अन्य क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर ले सकते है आप।  

गूगल और सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगआउट करे 

जब भी आप फ़ोन बेचे तो सबसे पहले तो सबसे पहले अपने फ़ोन गूगल अकाउंट और सोशल मीडिया लॉगआउट करे।  इससे जो फ़ोन खरीदेगा वो इस्तेमाल नहीं कर पायेगा और आपके एकाउंट्स सेफ रहेंगे। 

मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड निकाले 

अगर आपके फ़ोन में मेमोरी कार्ड है तो उसे निकाल ले ,और सिम कार्ड भी निकला ले। इससे आपके सिम का मिसयूज़ नहीं कर पायेगा।  

व्हाट्सएप का डाटा बैकअप 

अगर आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है तो अपने व्हाट्सएप्प डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले। फिर व्हाट्सएप्प सेटिंग में जाए ,चैट ऑप्शन चुने ,और फिर चाट बैकअप में जाकर बैकअप ले। इससे आपका व्हाट्सएप्प डाटा सुरक्षित रहेगा।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement