Reliance Jio Scam: इन नंबर्स से हो रही है लूट! रिलायंस, जियो ने ग्राहकों के लिए जारी किया Alert
Reliance Jio Scam: देश में बढ़ते स्कैम के बीच कंपनी ने लोगो को अलर्ट रहने को कहा है की ऐसे कॉल्स से रहे सावधान नहीं तो हो सकता है आपको भारी नुकसान। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने ग्रहको के लिए एक चेतावनी जारी की है। वहीं कंपनी ने यूजर्स से +92 कॉर्ड से आने वाली कॉल्स और मेसेजों से सावधान रहे हो कहा है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....
क्या दी है चेतावनी ?
वहीं आपको बता दें, कंपनी ने अपने यूजर्स को भेजे गए एक SMS में कहा है +92 कॉर्ड से पुलिस अधिकारी बन कर की गई कॉल्स या मेसेजों से सावधान रहे। वहीं साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए 1930 पर कॉल करें या cybercrimegovin पर रिपोर्ट करें। वहीं फ्रॉड हमेशा ठगने के लिए पुलिस अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करते है ताकि वे पर्सनल जानकारी उनसे शेयर करें या फिर पैसे दें। वहीं हाल ही में सीबीआई ने चेतावनी जारी कर कहा की धोखाधड़ी में वृद्धि हो रही है। झा अपराधी खुद को सीबीआई बताकर लोगो से पैसे ठगने की कोशिश कर रहा है।
ये है धोखाधड़ी से बचने के उपाय
- अगर आपको किसी से कॉल आता है जो खुद को पुलिस अधिकारी बता है तो उनसे उनके बेच नंबर ,विभाग का नाम या फिर कांटेक्ट नंबर मांगे। इसके बाद अधिकारी चैनल से वेरिफाई कर सकते है।
- वहीं इसके आलावा अपने सुरक्षा नंबर , बैंक खाट जानकारी या क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी सवेदनशील जानकारी फ़ोन पर साझा करने से बचे।
- वहीं असली पुलिस अधिकारी आपने पैसो की मांग या निर्णय लेने के लिए दवाब नहीं डालते। वहीं अगर कोई व्यक्ति तुरंत पेमेंट मांगता है तो जरूर वो व्यक्ति फ्रॉड है।
- वहीं अगर आपको कॉल के बारे मई तोफा भी संदेह हो तो तुरंत कॉल कट कर दें और पुलिस विभाग में इसकी जानकारी दें।