Safety Apps For Girls: लड़कियों की सेफ्टी के लिए अब ये ऐप बनेगे सुरक्षा कवच, जल्द करें फ़ोन में इनस्टॉल
Safety Apps For Girls: आय दिन लड़कियों के साथ कोई न कोई वारदात सामने आते ही रहते है।जिससे लड़कियों के मन के अंदर का डर बढ़ता ही जा रहा है।हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर महिला के साथ दरिंदगी ने देश को हिला कर रख दिया है। ऐसे में हर लड़कियों के मन में सवाल आता है सड़को पर कैसे सुरक्षित रहे। वहीं मनचले कहा किस मोड़ पर मिल जाएं ये कोई नहीं कह सकता है। लेकिन आप इन मनचलों से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर ले । इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है ,बस अपने फ़ोन में कुछ सरकारी ऐप इनस्टॉल करने होंगे। इससे आप जब मुश्किल वक्त में रहेंगे तो ये ऐप आपकी सहायता करेगी। आज हम आपको ऐसे दो ऐप के बारे में बताने जा रहे है जो हर वक्त महिला के फ़ोन में रहेंगे ये ऐप। आइए जानते है ...
112 इंडियन ऐप (Safety Apps For Girls)
ये सेफ्टी ऐप सरकार की इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम पहल का हिस्सा है। ये ऐप फिलहाल देश के 36 राज्यों में सर्विस ऑफर करता है। वहीं अगर आप जानना चाहता है की ये ऐप कैसे काम करेगा या नहीं ,अगर आप इस बात की जानकारी चाहते है तो इसके लिए 112govinstates पर जाएं।फिर ऐप इनस्टॉल करने के बाद राज्य और मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करें। मुश्किल में फसे है तो इस ऐप में दिए SOS बटन का इस्तेमाल करें। इस बटन को आप दबाएंगे आपकी लोकेशन रिस्पांस टीम के साथ शेयर हो जाएगी। और फिर पुलिस की टीम आपके लोकेशन पर पहुंच जाएगी।
Himmat plus ऐप(Safety Apps For Girls)
दिल्ली पुलिस ने लड़कियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हिम्मत प्लस ऐप को शुरू किया था। इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले रजिस्टर करना होगा और ओटीपी के जरिए लॉगिन कर सकते है। इस ऐप में इमरजेंसी सिचुएशन के लिए SOS बटन है जिसे दबाते ही आपकी लोकेशन सीधे पुलिस तक पहुंच जाएगी। पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिलते ही वह लोकेशन के पास जो भी सबसे पास पुलिस स्टेशन होगा उन्हें आपके लोकेशन की जानकारी देंगे। जिससे वो तुरंत आपकी लोकशन तक पहुंच जाएं।
Apple iphone (Safety Apps For Girls)
वहीं अगर आपकी बहन के पास आईफोन है तो तुरंत इस सेटिंग को चेंज कर ले। आईफोन में emergency SOS सेफ्टी फीचर मिलता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद बस फ़ोन के रियर में तीन बार टैप करने या फिर पावर बटन को तीन बार दबाने पर आपकी लोकेक्शन इमरजेंसी कांटेक्ट को सेंड हो जाएगी। इसके आलावा आपके फ़ोन में इमरजेंसी कांटेक्ट भी लग जाएगी। इस फीचर को ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाएं फर इमरजेंसी SOS को ऑन आकर दें।