Advertisement

Samsung Galaxy S24 FEE: इंतजार खत्म, आ गया है samsung Galaxy FEE का सस्ता और दमदार फीचर से लेस भरा फ़ोन, जानिए कीमत

Samsung Galaxy S24 FEE: सैमसंग का ये फ़ोन साल के शुरुआत में लांच हुए Galaxy S24 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। इस फ़ोन में Galaxy AI के समेत कई तगड़े फीचर दिए गए है।
Samsung Galaxy S24 FEE: इंतजार खत्म, आ गया है samsung Galaxy FEE का सस्ता और दमदार फीचर से लेस भरा फ़ोन, जानिए कीमत
Photo by:  Google

Samsung Galaxy S24 FEE: कोरियन टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने नए फैन एडिशन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर ट्वीट कर सभी फेंस को दी जानकरी और इसके फीचर की डिटेल्स का किया खुलासा। वहीं इसके प्री आर्डर भी शुरू कर दिए है। सैमसंग का ये फ़ोन साल के शुरुआत में लांच हुए Galaxy S24 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। इस  फ़ोन में Galaxy AI के समेत कई तगड़े फीचर दिए गए है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ......

Samsung Galaxy S24 FEE की क्या है कीमत 

सैमसंग के इस बेहतरीन फीचर से लेस फ़ोन ने मचाया है धमाल। सैमसंग का ये फ़ोन  दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM +128 GB और 8 GB RAM + 256 GB में लांच किया गया है।  वहीं आपको बात दे , फ़ोन  USD 64999 की शुरूआती कीमत की बात करें तो 54 ,360  रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट USD 70999 की कीमत की बात करें तो इसका अमाउंट लगभग 59378 है। फ़ोन को अमेरिकी बाजार में   प्री आर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फ़ोन के कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो इसके चार कलर ऑप्शन है ब्लू , ग्रेफाइट , ग्रे और मिंट में पेश किया गया है। इस फ़ोन के सेल की बात करें तो इसको कंपनी 3 अक्टूबर को उपलब्ध करवाया जाएगा। 

Samsung Galaxy FEE S24 के ये है शानदार फीचर 

सैमसंग गैलेक्सी FEE के शानदार लुक के साथ मिल रहा है दमदार फीचर। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 67 इंच का FHD + Dynamic Amoled 2X डिस्प्ले मिलता है। फ़ोन का डिस्प्ले 1900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट फ्रंट और बैक पन्नेल में मिलता है।  यह फ़ोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और इस फ़ोन को अल्मुनियम फ्रेम में आता है।  

Samsung Galaxy FEE S24 की बैटरी चले कई दिनों तक 

दक्षिण कोरिया कंपनी का ये फ्लैगशिप फ़ोन Samsung Exnyos 2400S प्रोसेसर पर काम करता है।  अगर इस फ़ोन की हम बैटरी की बात करें तो 1200 MAH की बैटरी दी गयी है।  जिसके साथ वायर्ड वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है।  सैमसंग का ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ट One UI 60 पर काम करता है और इसमें गैलक्सी S24 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह AI फीचर दिए गए है। 

Samsung  Galaxy FEE S24 का कैमरा का है शानदार 

सैमसंग गैलेक्सी FEE की कैमरा की बात करें तो इसका कैमरा आईफोन का भी तोड़ है।  इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।  फोन में ५० MP मेन वाइल्ड एंगल कैमरा मिलेगा।  इसके साथ 12 MP का अल्ट्रा वाइल्ड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।  सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 10 MP का कैमरा मिलता है। 

कब आएगा ये फ़ोन इंडिया में 

ये फ़ोन पहले से ही यूरोप , अमेरिका और अन्य बाजारों के कुछ देशो में पहले से ही आर्डर के लिए उपलब्ध है।भारत में ये फ़ोन 3 अक्टूबर में आएगा। हमें जल्द ही भारत में फ़ोन की कीमत और ऑफिसियल जानकारी के बारे में अभी आधारिक पुष्टि नहीं की गयी है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement