Advertisement

SBI Bank Service: अब घर बैठें एसबीआई बैंक में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

SBI Bank Service: अब लगभग सभी बैंक के काम घर बैठें ही कर सकते है।वहीं आपको बात दें, ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करता है। अब SBI के बैलेंस चेक करने के लिए आपको मोबाइल के एसबीआई ऐप पर जाकर देखना होगा।
SBI Bank Service: अब घर बैठें एसबीआई बैंक में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Photo by:  Goggle

SBI Bank Service: पहले के समय में लोग बैंक जानें से बहुत ही ज्यादा कतराते थे। पहले किसी भी बैंक में ज्यादा व्यवस्था न होने की वजह से घटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था।लेकिन अब सबकुछ बदल गया है।अब लगभग सभी बैंक के काम घर बैठें ही कर सकते है।वहीं आपको बात दें, ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करता है। अब SBI के बैलेंस चेक करने के लिए आपको मोबाइल के एसबीआई ऐप पर जाकर देखना होगा। वहीं अगर आप नहीं जानते घर बैठें कैसे चेक करें एसबीआई बैलेंस चेक तो इस खबर में हम आपको बताएंगे , आइए जानते है ...

SBI बैलेंस करें ऐसे चेक 

  1. वहीं सबसे पहले आप आपने एंड्राइड और iOS के मेसज एप्लिकेशन एप को ओपन करें। 
  2. फिर इसके बाद टाइप करें REG स्पेस अकाउंट नंबर।
  3. अब इसे रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर से इस 09223488888 पर भेजे।
  4. फिर इसके बाद आप SBI के मिस्ड कॉल्ड बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर्ड कर पाएंगे।
  5. वहीं अब बैंक आपको दो ऑप्शन प्रोवाइड करेंगे ,जिसमे SBI बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर और मिनी स्टेटमेंट दिए गए है। 
  6. आप दिए गए नंबर 9223766666 नंबर का यूज़ करके SBI बैलेंस जान सकते है।
  7. यह 9223866666 नंबर आपको आपने SBI अकाउंट के लास्ट लेनदेन का डिटेल प्रोवाइड करेगा। 

SBI व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस ऐसे करें यूज 

  1. वहीं सबसे पहले आपने स्मार्टफोन कांटेक्ट में 9022690226 नंबर सेव करे। 
  2. अब आपने मोबाइल पर एप्लिकेशन एप खोले।
  3. आपने कांटेक्ट में सेव किए नंबर को सर्च करें और नयी चैट्स खोले।
  4. फिर आप चाट बॉक्स में ही लिखे और भेजे
  5. फिर आपको कई ऑप्शन के साथ प्रमोट मिलेगा ,आपने अकॉउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको Get Balanace पर क्लिक करें।
  6. वहीं फिर आपने बैलेंस चेक करने के आलावा आप इस सर्विस को यूज अलग अलग कामो के लिए करते है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement