Smartphone Tips: अगर स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट हो गया है ख़राब, तो घर बैठें करें ऐसे ठीक
Smartphone Tips: आज के ज़माने में फ़ोन कंपनी बहुत ही तगड़े सिक्योरिटी के साथ फ़ोन बनाती है।अधिकतर फ़ोन में फिंगर प्रिंट और फेस लॉक का सिक्योरिटी लॉक फीचर मिल रहा है। कई फ़ोन में ये फीचर्स ज्यादा एडवांस है तो कोई फ़ोन में ये फीचर्स नार्मल है।वही कुछ फ़ोन में रेगुलर फिंगरप्रिंट मिलते है वही कुछ फ़ोन में अल्ट्रासोनिक सेंसर मिलता है। इसी तरह कई मोबाइल फेस लॉक से ओपन होते है। कई बार फिंगरप्रिंट सेंसर काम नहीं करते इसकी वजह से बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो आइए जाने कैसे करें इसको घर बैठें ठीक.....
स्क्रीन और फिंगरप्रिंट सेंसर को करें साफ़
अगर आपको स्क्रीन और फिंगरप्रिंट को करना है साफ़ तो एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ का करें उपयोग। लेकिन अगर आपके फ़ोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर है और फ़ोन पर कवर लगा हुआ है तो उसे तुरंत हटा ले, क्योकि कवर फिंगरप्रिंट के सेंसर को ब्लॉक कर सकता है।
फिंगरप्रिंट प्लेस का रखे खास ध्यान
कई बार हम जल्दीबाज़ी में फिंगरप्रिंट स्कैनर के आस -पास ऊँगली रख देते है, जो की सही तरीका नहीं है। इससे स्कैनर को ऊँगली डिडक्ट करने में दिक्कत आ सकती है फिर स्केनर हैंग की वजह से फ़ोन अनलॉक नहीं हो पाएगा। फिंगर को ज्यादा दबाने की कोशिश न करे। आराम से और सही तरीके से फिंगरप्रिंट को दबाने की कोशिश करें।
अलटरनेट फिंगरप्रिंट सेट करें
कुछ स्मार्टफोन मॉडल्स दो या दो से अधिक फिंगरप्रिंट को सेट करने की सीमा रखते है।इसलिए एक अलटरनेट फिंगरप्रिंट को सेट करने का प्रयास करें।
फ़ोन को करें रीस्टार्ट
अगर आपका फ़ोन का फिंगर प्रिंट अभी भी काम नहीं कर रहा है तो आपके फ़ोन को रिबूट करके देखना चाहिए। क्योकि मोबाइल का एक ही समाधान है फ़ोन रीस्टार्ट कर ठीक करें।