Advertisement

Smartphone Tips: बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है फ़ोन, तो इस भयंकर समस्या से जूझ पाना होगा मुश्किल

Smartphone Tips: आपके लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना कही सही तो कही गलत है।लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके रिश्ते को ख़राब भी कर सकता है। इसलिए अगर आप चाहते है की आपके रिश्ते में खराबी न हो तो फ़ोन का यूज करना कम कर दें।
Smartphone Tips: बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है फ़ोन, तो इस भयंकर समस्या से जूझ पाना होगा मुश्किल
Photo by:  Goggle

Smartphone Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के ज़माने में बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है।आपके लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना कही सही तो कही गलत है।लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके रिश्ते को ख़राब भी कर सकता है। इसलिए अगर आप चाहते है की आपके रिश्ते में खराबी न हो तो फ़ोन का यूज करना कम कर दें। आइए जानते है...

लगातार ध्यान भटकाना  

स्मार्टफोन लगातार मैसेज और सोशल मीडिया अपडेट्स के जरिए अपने और आकर्षित करता है। इससे अक्सर लोग अपने आसपास के लोगो के बजाय अपने डिवाइस पर ही ध्यान केंद्रित करते है। जिससे बातचीत में कमी आ जाती है।  वहीं कई लोग मल्टीटास्क करने की भी कोशिश करते है।  जिससे उनका ध्यान और बातचीत और फ़ोन के बीच बट जाता है।  

फेस टू फेस बातचीत की कमी होना 

स्मार्टफोन के इस्तेमाल से अक्सर फेस टू फेस बातचीत में कमी आ जाती है , जो मजबूत इमोशनल रिलेशनशिप के निर्माण के लिए जरुरी होता है।वहीं वर्चुअल संचार में आमने सामने की बातचीत की तुलना नहीं कर सकते है।  जिससे समय के साथ रिश्ते कमजो हो जाते है।  

ग़लतफ़हमी 

टेक्स्ट मैसेज का टोन, बॉडी लैंग्वेज की कमी के कारण आसानी से गलत समझा जा सकता है। इससे गलतफमी का विवाद उत्पन्न हो सकता है। जो रिश्तो को कमजोर कर सकता है।कुछ लोग बातचीत के लिए टेक्सटिंग या सोशल मीडिया पर ज्यादा निर्भर रहते है।जिससे ऐसे महत्वपूर्ण बातचीत की कमी हो जाती है , जो एक स्वस्थ्य रिश्ते के लिए आवश्यक रहता है। 

प्राइवेसी और ट्रस्ट इशू

स्मार्टफोनों की वजह से रिश्तो में विश्वास की कमी आने लगती है।खासखार तब जब आप अपने फ़ोन को अपने पार्टनर से छुपाने लगते हो।  इससे संदेह और असुरक्षा उत्पन्न होने लगती है। जिससे रिश्ते जल्द ही ख़राब होने की नौबत आने लगती है। वहीं अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा अपनी चीजें शेयर करते है तो इससे गोपनीयता में भी कमी आने लगती है।  ये सही नहीं है ,कुछ चीजें जो पर्सनल रखने वाली है आजकल लोग उसको भी शेयर कर देते है। जिससे आपकी पर्सनल लाइफ में परेशानी आ सकती है।   

 

Advertisement

Related articles

Advertisement