Smartphone Tips: इन सेटिंग से बच्चे को गलत कंटेंट देखने से बचाएं,जाने तरीका
Smartphone Tips: आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है। चाहे वो बच्चे हो या बड़े हो सभी इसका इस्तेमाल करते है। कई बार ऐसा होता है माता -पिता काम करने के चक्कर में अपने बच्चो को फ़ोन दें देते है। उस फ़ोन में बच्चा इंटरनेट चला कर कुछ भी देखता है। लेकिन आजकल फ़ोन में कुछ गलत कंटेंट भी दिखने लगते है जिससे आपके बच्चे बिगड़ सकते है। वहीं कुछ नई टेक्नोलॉजी ने फ़ोन्स में ऐसे सेटिंग लाई है जिससे आप उन कंटेंट को बंद कर सकते है। कंटेंट के साथ कुछ ऐप भी बंद कर सकते है जिससे आपके बच्चे खोल नहीं पाएंगे। आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए कुछ आसानी टिप्स लेकर आये है। आइए जानते है
गूगल किड्स स्पेस का उपयोग करें
आपको बता दें, आप गूगल स्पेस किड्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप फ़ोन की सेटिंग में जाए। फिर डिजिटल वेल्बींग और इसके बाद पैरेंटल कण्ट्रोल चुने। यहां से आप कहीं भी बैठे बैठे फ़ोन को नियंत्रित कर सकते है। और बच्चे पर नजर रख सकते है।
एप पिनिंग फीचर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते है आपका बच्चा सिर्फ एक ही एप का इस्तेमाल करें तो आप फ़ोन में ऐप पिनिंग का इस्तेमाल कर सकते है। सेटिंग में जाकर इस सिस्टम को इनेबल करें। इससे आपका बच्चा सिर्फ वहीं ऐप इस्तेमाल करेगा जिससे आपने पिन किया हुआ है, और वह किसी अन्य एप को खोल नहीं पायेगा।
इन आसान टिप्स से आप अपने बच्चो को एडल्ट कंटेंट से बचा सकते है और उनकी ऑनलाइन सुरक्षा सुनिक्षित कर सकते है। वहीं बच्चे को इंटरनेट की जानकारी भी होनी जरुरी है जिससे उसके फ्यूचर में आसानी रहे।