SmartPhones Tips: घूप में करते है फ़ोन का इस्तेमाल, तो फट सकता है आपका मोबाइल
SmartPhones Tips: आपने अक्सर देखा होगा की ज्यादा घूप से आपका फ़ोन गर्म हो जाता है।हालांकि अगर आपका फ़ोन ज्यादा गर्म नहीं करता ,तो कोई दिक्कत की बात नहीं लेकिन अगर अगर आपका फ़ोन बहुत ज्यादा हीट करने लगता है तो फ़ोन फटने की आशंका होती है।
SmartPhones Tips: गर्मी ने अपना आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान ने अभी तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।अब यही देखना है गर्मी कितना अपना प्रचंड रूप दिखाती है। इंसान को ही नहीं ये गर्मी आपके फ़ोन के लिए भी बहुत हानिकारक है।गर्मी इतनी है की इंसान को ठंडा रहे के लिए जरूरत होती है ऐसी की वैसे ही टेक्नोलॉजी को भी आजकल जरूरत पड़ रही है ऐसी की। आपने अक्सर देखा होगा की ज्यादा घूप से आपका फ़ोन गर्म हो जाता है।हालांकि अगर आपका फ़ोन ज्यादा गर्म नहीं करता ,तो कोई दिक्कत की बात नहीं लेकिन अगर अगर आपका फ़ोन बहुत ज्यादा हीट करने लगता है तो फ़ोन फटने की आशंका होती है। आइए जाने घूप में फ़ोन को कैसे और कब इस्तेमाल करें
घूप में फट सकता है आपका फ़ोन
इस बार की गर्मी ने इंसानो को तो छोड़ो टेक्नोलॉजी को भी नहीं बक्शा।अगर आप भी तेज घूप में मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है तो ब्लास्ट हो सकता है आपका फोन। अगर आप घूप में ऐसे ऐप यूज करते है तो जो ज्यादा प्रोसेसिंग और बैटरी इस्तेमाल करती है। ऐसे में फ़ोन ज्यादा गर्म हो जाता है।
गेम्स, वीडियो एडिटिंग , फोटो एड़ीटंग आदि जैसे हैवी ऐप का इस्तेमाल अगर घूप में करते है तो बहुत ज्यादा हीट करने लगते है फ़ोन। इसी के साथ घूप में Iphone।, या android फ़ोन के कैमरे से वीडियो बनाते है तब भी आपका फ़ोन आग के गोले की तरह गर्म हो जाता है और इससे कई बार फ़ोन फटने का भी खतरा हो जाता है।
फ़ोन गर्म होने पर करें ये काम
फ़ोन अगर जब कभी भी गर्म हो तो उसको ठंडा होने का समय जरूर दे। इससे आपके फ़ोन की बैटरी की लाइफ अच्छी रहेगी और आपका फ़ोन सालों साल चलेगा। कोशिश करें की घूप में कम से कम फ़ोन का इस्तेमाल करें। ना ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग करें न ज्यादा हैवी ऐप का इस्तमाल करें।