SmartPhones Trick: अगर रखते है फ़ोन के बैक साइड Note या ATM तो हो जाइये सावधान, वर्ना झेलना पड़ेगा नुक्सान....
SmartPhone Trick: आज के ज़माने में स्मार्टफोन हमारे जिंदगी का एक एहम हिस्सा है। फ़ोन को लोग अपने अलग -अलग तरीको से इस्तेमाल करते है। वैसे स्मार्टफोन का अधिकतर इस्तेमाल कालिंग , चैटिंग और ऑनलाइन पेमेंट जैसे कामो के लिए किया जाता है। लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल पर्स के लिए करते है।आपने कई लोगो को अपने पर्स के पीछे पैसे , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड रखते देखा होगा। ज्यादातर लोग अपने फ़ोन के बैक कवर 20 ,100 ,200 या 500 तक का नोट रखते है। उनको लगता है ये पैसे उनको इमरजेंसी में काम आएंगे लेकिन उन लोगो को ये नहीं पता की उनके पैसे बचाने की आदत एक दिन उनका फ़ोन ख़राब कर देगी आइए आपको बताते है की फ़ोन कवर के पीछे क्यों नहीं रखना चाहिए एटीएम या नोट
नोट और एटीएम कार्ड में होता है असर (SmartPhone Trick)
आपने हमेशा देखा होगा की जब भी आप फ़ोन इस्तेमाल करते है तो फ़ोन गर्म हो जाता है।ऐसा इसलिए होता है की काम के दौरान आपका फ़ोन ज्यादा बिजली खपत करता है और इससे बहुत ज्यादा गर्मी पैदा होती है और फ़ोन के बैक कवर पर रखे पैसे और एटीएम से फ़ोन और ज्यादा हीट होने लगता हैअगर हम फ़ोन के बैक पर कवर लगा देते है तो फ़ोन से हीट कम निकलती है। और अगर हम फ़ोन के पीछे नोट और एटीएम और रख दे तब तो हीट पूरी तरह से निकलना बंद हो जाती है और ये फ़ोन के लिए खतरनाक है।
दरअसल एटीएम कार्ड और नोट फ़ोन के पीछे रखने से फ़ोन के कवर को एक लेयर और बढ़ा देता है, जब हम वीडियो और गेमिंग खेलते है तो फ़ोन और पूरी तरह से और गर्मी पैदा करने लगता है और उस हीट को बाहर निकलने की जगह नहीं मिल पाती। जब लम्बे समय तक फ़ोन से हीट बाहर नहीं निकल पाती तो इस मामले में फ़ोन फटने का खतरा बढ़ जाता है।
नेटवर्क की भी आती है समस्या (SmartPhone Trick)
आपको बता दे, फ़ोन में कंपनी सबसे ऊपर एंटीना देती है।और फ़ोन के बैक साइड अगर नोट या एटीएम जैसी चीजे रख दे तो उस वजह से भी नेटवर्क में समस्या आती है। वही अगर आप फ़ोन चार्ज में लगाते है तो चार्जिंग के समय तो फ़ोन हीट होता ही है लेकिन अगर फ़ोन के बैक साइड नोट या एटीएम रख दे तो फ़ोन बम का गोला बन जाएगा। समय रहते ही ये आदत बदल ले वरना आपका अच्छा खासा नुक्सान हो जाएगा।