Spam Calls: आईफोन पर स्पैम कॉल्स ने कर रखा है परेशान, तो चुटकियों में करें ऐसे कॉलर्स की छुट्टी
Spam Calls: हमारे पास दिन भर कई स्पैम कॉल्स आते है। जो हमारे काम में बहुत ही ज्यादा दखलंदाजी करते है। आईफोन अपनी सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। लेकिन अब आईफोन पर भी स्पेम कॉल आना शुरू हो गया है और ये कॉल्स तब आती है जब हम बीजी होते है। इस तरह की स्पेम कॉल्स हमारे काम में बाधा डालती है। कई बार तो मूड भी ख़राब कर देते है। अगर आप आईफोन पर स्पेम कॉल्स से छुटकारा चाहते है तो आपको अपने आईफोन में कुछ सेटिंग्स का बदलाव करना होगा। जिसके बाद स्पेम कॉल्स नहीं आएगी।आई जाने आईफोन सेटिंग्स के बारे में
ऐसे बंद करे स्पेम कॉल्स बंद (Spam Calls)
स्पेम कॉल्स को बंद करने के आपको किसी और ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके आलावा आप ये भी चेक कर सकते है। आपने किस किस को ब्लॉक कर रखा है। जिस भी इंसान को आप ब्लॉक करना चाहते है उसका नंबर सेव हो या न हो आप उसको बिना सेव किये ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए आप पहले डायलर ऐप खोले। फिर साइड में दिए ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद नंबर के प्रोफाइल पर जाए , फिर ब्लॉक डिस कॉलर बटन पर क्लिक करे। इससे ब्लॉक कांटेक्ट का पॉपअप आएगा। नंबर को ब्लॉक करने के लिए ब्लॉक पर टेप कर दें , आपको ध्यान देना होगा की अगर आप कई नंबर वाले कांटेक्ट जो ब्लॉक करते है तो वो सभी नंबर के साथ ब्लॉक हो जाएगा।
ब्लॉक किए गए नंबरो को कैसे करे चेक (Spam Calls)
- आईफोन की सेटिंग्स ओपन करे
- उसके बाद फिर फ़ोन के ऑप्शन पर जाये
- फिर निचे स्क्रॉल करके , ब्लॉक कांटेक्ट का विकल्प तलाश करे
- फिर आपको वो सभी नंबर दिखने लगेंगे जिन्हे आपने ब्लॉक किया है
- किसी को अगर आप अनब्लॉक करना चाहते है तो फिर आपको सेटिंग में ऊपर दिए गए एडिट पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद अनब्लॉक आइकन टेप पर क्लिक कर दें।