Advertisement

Spy Apps: इस खतरनाक ऐप से आपके फ़ोन का सारा डाटा हो जाएगा गायब, जानिए बचने का तरीका

Spy Apps: देखने में ये नार्मल ऐप की तरह होते है लेकिन इसको जब आप एप्पल स्टोर से ऐप डाउनलोड करते ही आपके फ़ोन में वायरस आ जाते है और आपका डाटा गायब हो जाता है।
Spy Apps: इस खतरनाक ऐप से आपके फ़ोन का सारा डाटा हो जाएगा गायब, जानिए बचने का तरीका
Photo by:  Pexels

Spy Apps: आजकल बहुत से लोग स्मार्टफोन्स चला रहे है। स्मार्टफोन्स के लिए कुछ ऐसे ऐप है  है जिससे आप डाउनलोड करते ही वायरस भी आ जाते है।  जैसे की सोशल मीडिया,गेमिंग ऐप ,वेब सीरीज देखने के लिए नेटफ्लिक्स,अमेज़न प्राइम जैसे कई ऐसे ऐप है। इन ऐप को आप डेली इस्तेमाल करते है।  लेकिन क्या आपको पता है ऐसे ऐप से आपके फ़ोन में खतरनाक साबित हो सकता है।  देखने में ये नार्मल ऐप की तरह होते है लेकिन इसको जब आप एप्पल स्टोर से ऐप डाउनलोड करते ही आपके फ़ोन  में वायरस आ जाते है और आपका डाटा गायब हो जाता है। ऐसे ऐप से बचने के लिए गूगल स्टोर पर जाकर कुछ सिक्योरिटी मैनेजर लेने होंगे।  आइए जानते है कौन सा ऐप आपके फ़ोन के लिए सही है। 

ऐसे ऐप का लगाए पता 

  1. सबसे पहले फोन में हार्मफुल ऐप का पता लगाने के लिए गूगल स्टोर ओपन करें। 
  2. गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद राइट कार्नर पर अपनी फोटो पर क्लिक करें।
  3. फिर खुलने के बाद ऊपर राइट कार्नर में नोटिफिकेशन बेल के बगल में अपने मेल के आइकन पर क्लिक करें।
  4. फिर उसके खुलने के बाद चौथे ऑप्शन प्ले प्रोटेक्ट पर क्लिक करें।
  5. फिर उसके बाद वह पर आपके फ़ोन में सभी मौजूद ऐप दिखाएंगे।  वही पर नीचे स्कैन का ऑप्शन होगा दिया होगा उसपे क्लिक करना होगा।
  6. फिर जैसे ही आप सैन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में जितने भी ऐप है वो स्कैन होने लगेंगे।
  7. फिर इस प्रक्रिया के बाद आपको पता चल जाएगा की आपके पास में कोई हैक ऐप है की नहीं। 

अगर फ़ोन में हार्मफुल ऐप तो करें ये काम 

अगर स्कैन होने के बाद आपके फ़ोन में कोई  हार्मफुल ऐप मिलता है तो सबसे पहले अगर आपने इसमें अकाउंट बना कर रखा है इसको लॉगआउट करें। फिर इसके बाद अपने फ़ोन से उस ऐप को अन्स्टॉल कर सकते है। इससे आपका फ़ोन और माजूदा डाटा सेफ रहेगा।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement