Advertisement

Summer AC Alert: कहीं आपके ऐसी में भी ना लग जाए आग, गर्मी में ऐसी को सिर्फ इतने देर ही चलाएं

Summer AC Alert: अगर आप भी ऐसे ऐसी चलाते है तो यही समय है अभी भी हो जाइए सावधान वर्ना आपके ऐसी में लग सकती है आग।कुछ दिनों पहले नॉएडा के घर में आग लगने की खबर आई थी।
Summer AC Alert: कहीं आपके ऐसी में भी ना लग जाए आग, गर्मी में ऐसी को सिर्फ इतने देर ही चलाएं

Summer AC Alert: इस गर्मी से पूरा शहर आग के गोले की तरह धधक रहा है। पारा 52 के पार तक पहुंच गया है।ऐसे में लोगो को थक हार कर ऐसी खरीदनी ही पड़ रही  है और गर्मी इतनी बढ़ रहीं है की लोग दिन भर ऐसी चलाते है। सुबह से रात तक बिना रुके ऐसी चलाते है तो ये आपके लिए खतरे की घंटी बन सकती है।  अगर आप भी ऐसे ऐसी चलाते है तो यही समय है  अभी भी हो जाइए सावधान वर्ना आपके ऐसी में लग सकती है आग।कुछ दिनों पहले नॉएडा के घर में आग लगने की खबर आई थी।इसी विषय पर आज हम आपको बताएंगे की कैसे ऐसी में आग लगने से बचा सकते है।   

एयर फ़िल्टर की करें सफाई (Summer AC Alert)

एयर फ़िल्टर की आपको हमेशा सफाई करनी चाहिए। इसके आलावा आपको उसको चेंज भी करनी पड़ेगी। एयर फ़िल्टर अगर भरा होगा तो सही तरीके से हवा प्रभावित नहीं होगी। जिससे हवा रुकने से ऐसी की मोटर बहुत भारी चलेगी जिससे मोटर लोड लेगा और फिर ऐसी में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। 

आउटडोर ऐसी की करें सफाई (Summer AC Alert)

ऐसी के आउटडोर को भी समय - समय पर सफाई करनी चाहिए। ऐसी के आउटडोर के ऊपर भी आपको शेड लगाना चाहिए ताकि उसमे ज्यादा गंदगी और पानी ना जाए।ऐसी को अगर आप हमेशा चला रहें है तो आपको बिच बिच में कुछ मिनटों के लिए बंद कर देना चाहिए ताकि ऐसी थोड़ा ठंडा हो जाए।  

ऐसी का कम्प्रेसर जल्दी गर्म हो जाता है (Summer AC Alert)

अगर आप ज्यादा देर तक ऐसी चलाते है तो कम्प्रेसर बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाता है। गर्म होने की वजह से ही आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। कम्प्रेसर को बार बार करें ठंडा। वर्ना ऐसी आग की तरह धधक उठेगी। और आग लगने का खतरा बहुत ही बढ़ सकता है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement