Summer AC: गर्मी में क्या बार बार ऐसी को बंद चालू करने से आता है ज्यादा बिजली का बिल, जाने
Summer AC: गर्मी की तपिस से सभी परेशान है। इस बार की गर्मी ज्यादा ही दुखदाई दे रही है।पारा 50 के पार पहुंच चूका है।ऐसे मौसम में लोग घर से बाहर बहुत कम निकल रहे है।गर्मी के आलम में लोगो को बिना ऐसी कूलर चलाए घर में नहीं रह पा रहे। ऐसे में लोग गर्मी से बचाव के लिए अपने घरो में ऐसी लगवा रहे है।अधिकतर लोगो के मन में ये सवाल आता है की बार बार ऐसी को ऑन-ऑफ करने से बिजली का बिल ज्यादा आता है क्या ? चलिए जानते है की इसकी क्या है सचाई इसके साथ जानते है क्या है इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका.....
क्या ऐसी का बार बार ऑन ऑफ़ करना सही है (Summer AC)
गर्मी से बचने के लिए सबसे आसान तरीका है की घर में ऐसी लगवा ले। इससे आपको बहुत ही रहत मिलेगी। लेकिन ऐसी कूलर और पंखे के रेट के दामों से ज्यादा महंगी मिलती है। अक्सर गर्मी में ऐसी चलाते वक्त हमें हमेशा लगता है की बार-बार ऑन ऑफ करने से बिजली का बिल ज्यादा आता है।
आपको बता दे, बार-बार ऑन ऑफ करने से बिजली का बिल कम आता है। अगर एक बार घर ठंडा हो गया तो आप कुछ देर के लिए ऐसी बंद कर सकते है। इससे ज्यादा देर तक ऐसी भी नहीं चलेगी और बिजली का बिल भी कम आएगा।
रात में लगा सकते है टाइमर (Summer AC)
अक्सर लोग पूरी रात ऐसी चला कर सो जाते है। जाहिर है सो जाने के बाद ऐसी कैसे बंद होगी। तो बता दे, आपको अगर कुछ घंटे ही ऐसी चलाना चाहते है तो आप ऐसी में टाइमर सेट कर सकते है जिससे कमरा ठंडा होने के बाद अपने आप रात में ऐसी बंद हो जाएगी। ऐसी में एक ऐसा ऑप्शन भी होता है जिसमे सिर्फ 1 या 2 घंटे ही ऐसी चला सकते है। जिससे बिजली का बिल भी कम आएगा और ऐसी भी ठीक रहेगी