Advertisement

Summer Cheapest Ac: आधे दाम पर घर लाएं ये पावरपैक Split AC, सस्ता देख धड़ाधड़ हो रही बिक्री!

एसी को एक्सचेंज ऑफर के तहत 7500 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है।ऑफर के बैनर से मालूम हुआ है कि जिन एसी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है
Summer Cheapest Ac: आधे दाम पर घर लाएं ये पावरपैक Split AC, सस्ता देख धड़ाधड़ हो रही बिक्री!

Summer Cheapest Air Conditioner: अगर आप तपती गर्मी शुरू होने से पहले ही राहत के लिए कोई इंतजाम करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर अच्छा मौका दिया जा रहा है।दरअसल फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज़ सेल की शुरुआत हुई है और आज इसका आखिरी दिन है। सेल में ग्राहकों को एनर्जी एफिशिएंट एसी को करीब 4,000 रुपये तक की छूट पर घर लाने का मौका दिया जा रहा है, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपको ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा बैनर पर ये भी लिखा है कि एसी को एक्सचेंज ऑफर के तहत 7,500 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है।ऑफर के बैनर से मालूम हुआ है कि जिन एसी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनके साथ ग्राहक 25% तक बिजली बचा सकते हैं।आइए जानते हैं लिस्ट में कौन से एसी हैं और उन्हें कितने कम दाम पर घर लाया जा सकता है।

LG AI Convertible 

LG AI कन्वर्टेबल 6-in-1 कूलिंग 2024 मॉडल 1 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 47% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। छूट के बाद ग्राहकों को ये एसी 75,990 रुपये के बजाए 39,990 रुपये में घर लाया जा सकता है।इस एसी को एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,400 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता 

Realme Model

Realme 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर स्मार्ट एसी को ग्राहक 50% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। छूट के बाद ये एसी ग्राहक 65,999 रुपये के बजाए 32,999 रुपये में घर ला सकेंगे। ये एसी वाईफाई कनेक्ट के साथ आता है।

Daikin 1.5 Ton 5 Star 

Daikin 2023 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को फ्लिपकार्ट से 32% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद एसी को 67,200 रुपये के बजाए 45,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे अगर एक्सचेंज ऑफर पर खरीदेंगे तो इसपर 5,400 रुपये की छूट मिल जाएगी। ये एसी PM 2.5 फिल्टर के साथ आता है।

Panasonic 7-in-1  Convertible 

Panasonic 7-in-1 कन्वर्टेबल एसी AI मोड के साथ आता है, और इसे फ्लिपकार्ट से 29% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। छूट के बाद ग्राहक इस एसी को 63,400 रुपये के बजाए 44,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस एसी को 5,400 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है।

Advertisement

Related articles

Advertisement