Summer Cheapest Gadgets: गर्मी में लाइट चली गई? फिर भी घंटो चलेगा ये छुटकू सा पंखा, फटाफट ठंडा हो जाएगा पूरा कमरा
Rechargeable Fan Under 1000: आजकल भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। कड़ी धूप और गर्मी से लोगों को दिन काटना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अमीर लोग तो महंगे-महंगे कूलर और एसी खरीदकर गुजारा कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों के लिए अप्रैल, मई, जून और जुलाई का महीना काटना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वो एसी और कूलर को खरीद नहीं पाते और अगर किसी तरह खरीद भी लिया तो उसका बिजली बिल इतना आता है कि वो उसे भरने में सक्षम नहीं हो पाते। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं?
1000 रुपये से कम वाले रिचार्जेबल पंखे
अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आइए हम आपको इससे निकलने का एक उपाय बताते हैं। दरअसल, टेक्नोलॉजी ने लोगों की बहुत सारी परेशानियों को दूर किया है, और उन्हीं में से एक ये भी है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में सिर्फ 1000 रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले रिचार्जेबल पंखों के बारे में बताएंगे। इन पंखों को बिजली से चलाने की जरूरत नहीं पड़ती।आप इन्हें मोबाइल की तरह चार्ज कर सकते हैं और उसके बाद बैटरी खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पंखों के लिए लाइट की भी कोई जरूरत नहीं होती। अगर आपके घर में लाइट चली जाए तो भी आप इस पंखे को चला सकते हैं।आइए हम आपको ऐसे ही कुछ अच्छे रिचार्जेबल पंखों की लिस्ट बताते हैं।
Bajaj Pygmy Mini Fan 110mm
यह बजाज कंपनी का रिचार्जेबल फैन है। अमेजन पर इस पंखे की कीमत 1,199 रुपये है, लेकिन इस पर कई बैंक डिस्काउंट मिल रहे हैं। आप इन बैंक डिस्काउंट के साथ इस पंखों को 1000 रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं। इस पंखे को अमेज़न पर 15,000 से भी ज्यादा लोगों ने 4 स्टार रेटिंग दी है और यह बेस्ट सेलर फैन भी है।
Gaiatop Portable Clip-on Fan
अमजेन पर इस पंखे की कीमत सिर्फ 849 रुपये है। इसे बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस पंखे को 557 लोगों ने खरीदा है और 4.2 स्टार रेटिंग दी है।
UN1QUE Mini Portable Fan Battery
इस पंखे को अमेज़न पर सिर्फ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी लोग बैंक ऑफर्स उपलब्ध होने पर और भी कम कीमत में इस फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन को अमेज़न पर 434 लोगों ने खरीदा है और इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है।