Tech CEO: PM Modi के फैन हुए ये टेक दिग्गज, CEO Nvidia Jensen Huang और Sundar Pichai ने बांधे तारीफों के पुल
CEO Nvidia Jensen Huang and Sundar Pichai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय मौके पर है।उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान स्वाक्ड समेल्लन में हिस्सा लिया और भारतीय प्रवासी से भी मिले। इसके आलावा वे प्रमुख अमेरिकी तकनीकी कंपनी के सीईओ के साथ एक बैठक में शामिल हुए है। इस बैठक में प्रधनमंत्री मोदी ने भारत के बढ़ते टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए और साथ में ही विभन्न क्षेत्रों में बढ़ावा देने की पहल पर भी चर्चा की है।इस दौरान सेमीकंडक्टर आर्टिफीसियल इंटेलजेंसी (AI ) समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। कई बड़े दिग्गज कंपनी के सीईओ जेनसन हुयांग और गूगल के सुंदर पिचाई ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ़ में बांधे पुल।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ...
पीएम मोदी ने भारत के टेक्नोलॉजी पर दिया जोर
अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कहा - भारत का मंत्र रिफॉर्म , ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म है।उन्होंने कहा है की आपके अनुभव मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 21 वी सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है। ऐसे समय में सिर्फ टेक्नोलॉजी प्लस डेमोक्रेसी मानव कल्याण की गारंटी देता है।भारत के देश है जिसके पास युवा भी है टैलेंट भी है और टेक्नोलॉजी भी है। ऐसे समय में सिर्फ टेक्नोलॉजी या टेक्नोलॉजी प्लस डेमोक्रैसी का एक संतुलन बहुत जरुरी है।वर्ना इसके कारण संकट पैदा कर देता है । पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी बताया की कैसे भारत चीन को पछाड़ने जा रहा है। लेकिन उन्होंने जिक्र तो किया लेकिन चीन का नाम नहीं लिया।
पीएम मोदी ने कहा - टेक्नोलॉजी विकसित भारत एक अहम स्तम्ब है। भारत को स्किल भारत की कंपाबिलिटी , भारत का परफॉरमेंस में तरक्की देखने को मिलेंगे।आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनमी है और विश्व का सबसे बड़ा युवा टैलेंट आज भारत के पास है।
एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुयांग ने पीएम मोदी के लिए बांधे तारीफों के पुल
एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुयांग ने न्यूयार्क में एक गोलमेज समेल्लन में प्रधानमंत्री के साथ की मुलाक़ात। सीईओ जेन्सन हुयांगने कहा भारत का समय आ गया है और सभी व्यवसाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने आगे कहते हुए कहा की वो आर्टिफीसियल इंटेलजेंसी (AI ) पर भरता के साथ साझेदारी करने की एनवीडिया के इच्छा के बारे में बात की। जेन्सन हुयांगने ने कहा की जैसा की आप जानते है। भारत दुनिया के कुछ कंप्यूटर वैज्ञानिक का घर भी है। इसलिए ये एक बेहतरीन अवसर है।आर्टिफीसियल इंटेलजेंसी भी एक नया उद्योग है।यह एक विनिर्माण उद्योग है जो बहुत महत्वपूर्ण है। और इसे संभव बनने के लिए भारत के साथ साझेदारी के लिए इच्छुक हु।
उन्होंने आगे कहते हुए कहा है की - मैंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई बैठकों का आनद लिया है। वो एक बेहतरीन छात्र है , जब भी में उनसे मिलता हु तो वो प्रोधोगिक आर्टिफिशल इंटेलजेंसी और भारत के लिए अवसर , भारतीय समाज पर उद्योग पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये जानना चाहते है।
गूगल के सीईओ सूंदर पिचाई ने भारत की जमकर तारीफ़
अमेरिका के टॉप तकनिकी फॉर्म गूगल के सीईओ सूंदर पिचाई ने भी इस बैठक में लिया हिस्सा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सूंदर पिचाई ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस डिजिटल मिशन के साथ भारत में बदलाव लाना है। उन्होंने स्वास्थ्य , कृषि ,शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के एप्प्लिकशन पर काम करने की चुनौती दी है और भारत के बुनयादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे है , चाहे वो डाटा सेण्टर हो या बिजली हो या ऊर्जा हो या सुनश्चित करने के लिए निवेश करना हो की भारत में बदलाव हो सके। वहीं उन्होंने आगे कहा की हमें गर्व है की हम अपने Pixels फ़ोन्स का मैनुफेक्चर कर रहे है। वे सोचते है की AI भारत में कैसे सकरात्मक बदलाव ला सकता है।
भरता की ये है प्लानिंग
भारत चाहता है की वह अमेरिका , ताइवान और दक्षिण कोरिया की तर्ज पर एक प्रमुख चिप हब तैयार करें। वह देश में ऑपरेशन लगाने के लिए विदेश कंपनियों को आकर्षित कर रहा है। भारत ने ताइवान के पावर चिप के साथ साझेदारी में टाटा इलेक्ट्रिक द्वारा बनाए जा रहे है। इसके साथ ही 11 बिलियन डॉलर के फेब्रिकेशन प्लांट के अलावा तीन और अलग अलग चिप असेम्बल प्लांट को मंजूरी दी है।