TRAI New Rules: सरकार ने Airtel, Jio, BSNL समेत कई सारे सिम कार्ड कालिंग के बदले नियम, यूजर्स को इन चीजों में मिलेगी राहत
TRAI New Rules: आज के समय में ठगी के मामले में जोरदार इजाफा हो रहा है।साइबर ठग नए नए तरीके अपना रहे है ठगी को अंजाम देने के लिए इन ठगी को रोकने के लिए सरकार भी एक्शन मूड मोड में आ गई है। साइबर ठगी से निजात पाने के लिए सरकार भी अलग अलग तरीको से पाबन्दी लगा रही है।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटर को निर्देश दिए जा रहे है की वो अपने सिम कार्ड यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रकने के लिए सख्ती बरते है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...
स्कैमर्स से बचना हो सकेगा आसान (TRAI New Rules)
सरकार के इस फैसले से रिलायंस जियो, वोडाफ़ोन आयडिया एयरटेल और बीएसनल के ग्रहको के लिए स्कैमर्स से बचना हो जाएगा आसान और उनकी टेंशन हो सकेगी कम। सिम कार्ड से जुड़े नियम 1 नवंबर यानी आज से लागू हो सकते है।
सरकार की और से उठाया गया है सख्त कदम (TRAI New Rules)
वहीं आपको बता दें , सरकार की तरफ से फेक कॉल्स पर रोके लगाने के नियमो में बदलाव किया गया है। TRAI के अनुसार टेलोक्म ऑपरेटर को फेक कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए गए है। फेक कॉल्स और मैसेज के जरिए स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी कर उनका बैंक खाता खाली कर रहे है।
जाने क्या है नियम (TRAI New Rules)
नए नियम के अनुसार फोन पर आने वाली कॉल्स और मैसेज की पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा जांच की जायेगी। इन नंबर्स के कुछ कीवर्ड्स की पहचान करके उन मैसेज और कॉल्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके अलावा सिम कार्ड यूजर्स अगर शिकायत कर देंगे , तभी उन नंबर्स और कॉल्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। उम्मीद है ये की जल्द ही ये मॉडल तैयार हो जाएगा , जिससे ठगी को रोकने में मदद मिल सकती है।