TrueCaller: आईफोन में अनचाहे कॉल्स से मिलेगी छुट्टी, Truecaller ने दिया तगड़ा फ़ीचर ...
TrueCaller: अगर आप भी बेकार के आने वाले कॉल्स से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है।आईफोन ने अपने यूजर्स को एक नयी सुविधा दी है।और वो सुविधा है TrueCaller, जिसका नाम है - Auto Back Spam फ़ीचर है। यह फ़ीचर अनचाहे कॉल्स को रोकने में मदद करता है।यह खासतौर से iPhone यूजर्स के है। यह फ़ीचर पहले से मौजूद Truecaller की स्पैम पहचाहने का काम करता है।अब आप स्पैम करने वालो, धोखेबाज़ों और टेलीमार्केट के फ़ोन कॉल को अपने ब्लॉक कर सकते है। यूजर्स के लिए यह फ़ीचर बहुत काम का साबित हो सकता है। इससे आईफोन यूजर्स बेकार की कॉल्स से परेशान नहीं होंगे, आइए जानते है ऑटो ब्लॉक स्पैम केसे काम करता है ?
टॉप स्पेर्म्स को ब्लॉक करना
यह सिर्फ सबसे ज्यादा परेशान करने वाले लोगो को रोकेगा ,जैसे बार -बार धोखे देने वाले या फ्रॉड देने वाले है।
सभी स्पेर्म्स को ब्लॉक करें
वहीं अगर आप पूरी तरह से स्पैम कॉल्स से बचना चाहते है तो आप सभी नंबर को ब्लॉक कर सकते है , जिन्हे ट्रू कॉल्स को समझता है। हालांकि , इस बात का ध्यान रहे की इसमें गलती से कोई शै कॉल भी ब्लॉक न हो पाए। ब्लॉक की गई कॉल्स आपके फ़ोन्स में नाह आएगी। ये आपके कॉल्स लोगो में मिस्ड कॉल के रूप में दिखाएगी और इन्हे स्कैमर या फ्रॉड के रूप में मार्क कर दिया जायेगा।
यह फ़ीचर कैसे करें चालू
अगर आपके पास ट्रू कॉलर का प्रेमियम सब्सक्रिप्शन है और आपने अपने iPhone को iOS में अपडेट कर लिया है तो आप इससे आसानी से इसे चालु कर सकते है। truecaller ऐप में Protest टैब पर जाएं और वह Auto block को ऑप्शन को ऑन कर दें।
ये फीचर क्यों है जरुरी
अगर आपके पास Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है और आपने अपने iPhone को iOS में अपडेट कर लें और इसे आसानी से चालू कर सके। Truecaller ऐप में प्रोटेक्ट टैब पर जाएं और वहा Auto - Block ऑप्शन को ऑन कर दें, इसके बाद truecaller अपना काम करना शुरू कर देगा।