Trulinco App: इस ऐप से किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करके समझे,जानें क्या है इसमें ख़ास
Trulinco App: भाषा हमेशा से ही एक कठिन विषय रहा है। अलग तरह की भाषा अगर नहीं आती तो कभी-कभी बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है।इससे आपको जॉब में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहीं आप बाहर जॉब के लिए जाते है और वहा की भाषा नहीं आती तो वो जॉब जा भी सकती है। आप अगर वीडियो कालिंग पर मीटिंग कर रहे हो और क्लाइंट बाहर देश जैसे फ्रांस के क्लाइंट हो तब वहां पर भाषा समझने की परेशानी आ सकती है।इसी परेशानी को हटाने के लिए ऐसे ऐप आ गए है जिससे आप कुछ सेकंड में अलग भाषा को अपने भाषा में कन्वर्ट कर सकते है।
Trulinco ऐप क्या है ?(Trulinco app)
इस ऐप को चलाना है बेहद आसान। जैसे की आप अमेरिका में हो और आप अमेरिकन नहीं समझते ऐसे में आप वहां किसी से बात करना चाहते है तो इस ऐप के बटन को दबा कर रिकॉर्ड कर लें । कुछ ही सेकंड में ये ऐप आपकी आवाज़ को बदलकर हिंदी में कन्वर्ट कर देगा। ठीक उसी तरह किसी भी देश में जा कर आप इस ऐप का इस्तेमाल कर के वहां की भाषा समझ सकेंगे।
बिजनेस के लिए है बढ़िया ऐप (Trulinco App)
अगर आप बिजनेस करते है तो ये ऐप आपके लिए है वरदान साबित होगा। इस ऐप में २०० से ज्यादा भाषा ट्रांसलेट करके सुन सकते है। वीडियो मीटिंग में भी इस ऐप से आप सारी भाषा सुनकर अच्छी मीटिंग कर सकते है। इससे आपका इंटरनेशनल बिजनेस भी बढ़ेगा और तरक्की भी दोगुना हो जाएगी।
इस ऐप में बताएगा फोटो में क्या है
इस ऐप की खास बात ये है की किसी भी फोटो को डिकोड क्र सकते है। जैसे किसी भी फोटो में कोई ब्रांड नाम में उसका ट्रांसलेट चुटकियो में कर देता है। जिससे आपको पता चलेगा उस फोटो में लिखा क्या है।