UPI ID Block: खो गया है स्मार्टफोन तो ऐसे तुरंत करें अपना यूपीआई आईडी ब्लॉक, जाने प्रोसेस
UPI ID: आय दिन छोटी छोटी गलतियों के कारण ठगी का शिकार हो जाते है। इतनी तेज़ी से बढ़ रही स्कैम को देखते हुए सरकार भी हो रही है अलर्ट।ऐसे में खुद को सेफ रखना ये भी बड़ी चुनौती है।खासखर, स्मार्टफोन के खो जाने पर फाइनेंसियल फ्रॉड से बचना एक मुश्किल टास्क होता है।लेकिन अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप उस समय तुरंत अपने यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए।आइए जानत है कैसे रखे सुरक्षित....
कैसे ब्लॉक करें यूपीआई आईडी (UPI ID)
अगर आपका फ़ोन खो जाता है तो सबसे पहले आपको अपना यूपीआई आईडी को ब्लॉक करना बहुत जरुरी होता है।अगर ऐसा नहीं करते तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपको चुना लगा सकता है। यूपीआई आईडी के साथ फ़ोन पे , पेटीएम और गूगल पे जैसे ऐप जुड़े होते है। किसी अन्य डिवाइस पर अपने UPI ऐप पर लॉगिन करें या अपने नेट बैंकिंग पोर्टल के जरिये अपने UPI खाते तक पहुँच सकते है।
जरूर करें ये काम (UPI ID)
खोया हुआ फ़ोन रिपोर्ट करें - अपने सिम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क को संपर्क करें।
पासपोर्ट बदले - ऑनलाइन बैंकिंग, ईमेल और दूसरे जरुरी एकाउंट्स के पासपोर्ट को तुरंत बदले।
टू फैक्टर ऑथेंटिक्स - अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिक्स को इंबेर कर दें ,ताकि किसी सिक्योरिटी और प्राइवेसी में खलल पड़ने का रिस्क कम हो।
क्यों है जरुरी यूपीआई आईडी ब्लॉक करना (UPI ID)
आपका UPI ID आपके बैंक से जुड़ा एक यूनिक आइडेंटिफायर है।यह ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबसे जरुरी चीज है।यदि अगर आपका फोन गलत हाथो में इस्तेमाल हो जाता है तो UPI ID को ब्लॉक करना है बेहद जरूरी।