Advertisement

BSNL के इस सस्ते प्लान को झट से करें इस्तेमाल, अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेगा, अनगिनत डाटा

BSNL Cheapest Recharge Plan: सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान 25 प्रतिशत बढ़ने के बाद अब लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान को सर्च कर रहे है। इसी को देखते हुए हम बीएसनल के सस्ते डेली 1 जीबी डाटा वाले प्लान्स की जानकारी लेकर आये है।
BSNL के इस सस्ते प्लान को झट से करें इस्तेमाल, अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेगा, अनगिनत डाटा
Photo by:  Google

BSNL Cheapest Recharge Plan: बहुत से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने जुलाई महीने में अपने रिचार्ज को काफी हद तक महंगा कर दिया था।  सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान 25 प्रतिशत बढ़ने के बाद अब लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान को सर्च कर रहे है।  इसी को देखते हुए हम बीएसनल के सस्ते डेली 1 जीबी डाटा वाले प्लान्स की जानकारी लेकर आये है।  यह प्लान के जियो के मुकाबले आधी कीमत में आते है। वही अगर फायदे की बात की जाए तो BSNL के इन प्लान्स में जियो के समान वैधता, कालिंग मिलती है।

दरअसल, हम यहां भारत संचार निगम लिमिटेड के 52 दिन की वालिडीटी वाले रिचार्ज प्लान की बात कर रहे है।  बीएसनल अपने ग्राहकों को 298 वाले रिचार्ज प्लान के साथ कालिंग और डाटा दोनों ही बेनिफिट देता है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 2 महीने तो नहीं मिल पाती , लेकिन  यह 2 महीने वाले रिचार्ज प्लान को लेकर सस्ते विकल्प की तलाश में है, तो BSNL के प्लान्स आपके लिए एक बेहतरीन समाधान हो सकती है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ........

इतने दिनों की मिलेगी वैलिडिटी (BSNL Cheapest Recharge Plan_

अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड डेटा के साथ बीएसनल का ये प्रीपेड प्लान 52 दिनों की वैधता के साथ आता है।  पैक में लोकल और एसटीडी पर अनलिमिटेड वौइस् कॉल की सुविधा मिलती है।  इसमें प्रतिदिन 1 GB डाटा के साथ साथ प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी है। वही आपको बता दे, इस प्लान में इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विसेज की मुफ्त सदस्य्ता भी शामिल है।  यह प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लंबे समय तक अनलिमिटेड डाटा और कालिंग चाहते है।  

BSNL का 797 वाला प्लान है काफी मजेदार (BSNL Cheapest Recharge Plan)

बीएसनल के 797 रूपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।  इस प्लान में फ्री वौइस् कालिंग मिलती है।  इस प्लान में शुरुवाती 60 दिनों तक अनलिमिटेड वौइस् कालिंग की सुविधा मिलती है।  साथ ही डेली 2 जीबी डाटा ऑफर किया जाएगा।  यूजर को इस अवधि में 00 में फ्री SMS सुविधा मिलेगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement