Advertisement

Washing Tips: पैसे बचाने के लिए घर पर करें कार वॉश, ये है आसान तरीका

कार खरीदना असबको पसंद है लेकिन कार के साथ कई सारे काम भी जुड़ जाते हैं। जैसे- कार का मेंटेनेंस और कार की सफाई।
Washing Tips: पैसे बचाने के लिए घर पर करें कार वॉश, ये है आसान तरीका

Car Washing Tips At Home: आज के जमाने में कार खरीदना लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब देश की दिग्गज कंपनियों ने आम लोगों की सहूलियत और बजट के हिसाब से बढ़िया फीचर्स से लैस कार को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कार खरीदना असबको पसंद है लेकिन कार के साथ कई सारे काम भी जुड़ जाते हैं। जैसे- कार का मेंटेनेंस और कार की सफाई। कार की सफाई एक बड़ा काम है, क्योंकि धूल-मिट्टी में कार एकदम गंदी हो जाती है और गंदी कार को बाहर ले जाना सामान्य तौर पर अच्छा नहीं लगता है। कई लोग अपनी कार को बाहर की सर्विस का इस्तेमाल करके धूलवाते हैं तो कई लोग घर पर ही कार को धोना पसंद करते हैं। लेकिन कार को घर पर धोना आसान काम नहीं है। कई बार कुछ गलतियों की वजह से आपकी महंगी और कीमती कार को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कार को अगर घर पर धो रहे हैं तो किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए…. 

डिटर्जेंट या वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल

घर पर अपनी कार को धोने के लिए वॉशिंग पाउडर या डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे कार के महंगे पेट को नुकसान पहुंच सकता है और पेंट खराब हो सकता है। कार को घर पर साफ करने के लिए बाजार में खास तरह के शैंपू उपलब्ध हैं और इन शैंपू का इस्तेमाल करके आप अपनी कार को धो सकते हैं।

डायरेक्ट सनलाइन में ना धोएं कार

कई बार लोग अपनी कार को डायरेक्ट सनलाइट में धोना पसंद करते हैं लेकिन ये प्रैक्टिस गलत है। डायरेक्ट सनलाइट में कार को धोने से लोगों को लगता है कि कार धूलते-धूलते सूखने भी लगेगी लेकिन इससे होता उल्टा है। इससे कार का पेंट खराब हो जाता है और कार की चमक भी खत्म हो सकती है। ऐसे में कार को शाम को या सुबह या किसी शेड के नीचे धोना चाहिए।

रेशेदार और सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल

अगर कार को घर में धो रहे हैं तो कभी भी पुराने तौलिए या टी-शर्ट से अपनी कार को ना धोएं। इससे भी कार की चमक पर असर पड़ता है और कार पर स्क्रैच पड़ सकते हैं। ऐसे में कार को साफ करने के लिए हमेशा सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा अगर कार पर धूल है तो सूखे कपड़े का इस्तेमाल तो बिल्कुल ना करें। अगर कार पर धूल है तो पहले पानी डालकर धूल हटाएं और उसके बाद कपड़े से कार को साफ करें।

एक ही बाल्टी में साबुन और पानी

आमतौर पर लोग ये गलती सबसे ज्यादा करते है। एक ही बाल्टी में पानी और साबुन को रखते हैं। ऐसा ना करके लोगों को एक बाल्टी में साबुन और दूसरी बाल्टी में साफ पानी रखना चाहिए। इससे कार को साफ करने के बाद साबुन या सर्फ के दाग नहीं रह जाएंगे और गाड़ी की चमक भी बढ़ जाएगी। वहीं पानी से साफ करने के बाद अपनी कार को नर्म कपड़े से जरूर साफ करें।

Advertisement

Related articles

Advertisement