Water Geyser: इतने सस्ते में मिल रहें है महंगे गीजर, अभी से खरीद लें....
Water Geyser: भारत में आजकल लोग त्यौहार के सीजन का इंतजार कर रहे थे। दुर्गापूजा, दशहरा ,दिवाली आदि बहुत सारे त्यौहार आने वाले है। इस त्यौहार के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनिया ने फेस्टिवल सेल का आयोजन किया है। इस सेल में स्मार्टफोन , टीवी ,लैपटॉप ,फ्रिज , वाशिंग मशीन समेत इलेक्ट्रॉनिक के तमाम आइटम्स के साथ साथ फैशन , डेली नीड कई अन्य केटेगरी के भी हजारो प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बेचा जायेगा।आइये जानते है इस खबर को विस्तार में ...
5000 से कम वाले गेजर्स है बढ़िया (Water Geyser)
ऐसे में लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीदने की तैयारी कर रहे है ,वहीं हम आपको अपने इस आर्टिकल में अपने एक ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है ,जिसकी जरूरत आपको कुछ ही हफ्ते बाद पड़ने जा रही है। हम वाटर हीटर यानी गीजर की बात कर रहे है। त्योहारी सीजन के ख़त्म होते होते सर्दियों का मौसम आ जाएगा। और सर्दियों का सीजन आ जाएगा। और सर्दियों के मौसम में एक अच्छा गीजर होना बेहद जरुरी है। वहीं अक्सर देखा जाता है सर्दियों का मौसम आते आते ही गीजर के दाम भी बढ़ जाते है। क्योकि उनकी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में आप सीजन से पहले ही गीजर को खरीद इसे पहले की इसके दाम आसमान को रेट छुहे।
Bajaj Flora (Water Geyser)
ये हीटर एक बेहतरीन विकल्प है , जो 3 लीटर की कैपेसिटी और 3000 w की पावर के साथ आता है। यह गीजर तुरंत गर्म पानी प्रदान करता है और इसमें मल्टीप्ल सेफ्टी सिस्टम है जो इसे सुरक्षित और विश्वसनीय बनाते है। इसकी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे छोटे बाथरुम के लिए आदर्श बनाती है।
Havells Instanio (Water Geyser)
हावेल्स भी एक बेहतरीन विकल्प है। यह ३ लीटर की कैपेसिटी और 3000 W के पावर के सतह आता है। इसमें LED इंडिकेटर है जो पानी के तापमान को दर्शाता है। इसकी फ़ास्ट हीटिंग तकनीकी और लम्बी बैटरी लाइफ इसे बेहतरीन विकल्प बनाते है।