Advertisement

Water Testing Device: कही आप जहरीला पानी तो नहीं पी रहे ? ऐसे चेक करे पानी की क्वालिटी

Water Testing Device: आज के समय में हम पानी पी तो रहे है लेकिन वो 'जहर' बन चूका है। आपको बता दे ,टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है की आप पानी तक इस डिवाइस से चेक कर सकते है।
Water Testing Device: कही आप जहरीला पानी तो नहीं पी रहे ? ऐसे चेक करे पानी की क्वालिटी
Photo by:  Goggle

Water Testing Device: एक व्यक्ति को जिन्दा रहने के लिए पानी पीना बहुत जरुरी है। हमारे शरीर में 66 % तक पानी होता है। कोई भी इंसान बिना खाना खाए महीना भर जिन्दा रह सकता है लेकिन बिना पानी पिए 2  दिन भी नहीं रह सकता है। जिस हिसाब से गर्मी है इस समय तो शरीर को पानी पर्याप्त मात्रा में चाहिए।किसी भी इंसान को स्वस्थ्य रहने के लिए हर दिन कम से कम 2  लीटर पानी  पीना चाहिए। लेकिन आपको लगता है जो पानी आप पी रहे है वो वाकई में आपको हेल्थी बना रहा है ? दरअसल, आज के समय में हम पानी पी तो रहे है लेकिन वो 'जहर' बन चूका है। आपको बता दे ,टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है की आप पानी तक  इस डिवाइस से चेक कर सकते है। आइए जाने -

मार्किट से ले सकते है इस डिवाइस को 

पानी के अंदर बहुत सारे मिनरल होते है। वही मिनरल्स के साथ पानी में कुछ ऐसे प्रदार्थ भी मौजूद है जिससे हमारे शरीर को नुक्सान पहुंच सकता है। अगर पानी में केल्सियम, सोडियम और मेगनीसियम भारी मात्रा में मौजूद होता है ,तो फिर आपकी किडनी तक ख़राब हो सकती है। लेकिन अगर आप चाहे तो घर में ही पानी की क्वालिटी को चेक कर सकते है।  

इसके लिए आपको एक डिवाइस की जरूरत होगी।इस डिवाइस को कहां जाता है टीडीएस मीटर। ये आपको बाजार में आसानी से मिल सकता है या फिर आप इससे ऑनलाइन भी मंगवा सकते है। इस मशीन के इस्तेमाल से आप ये पता लगा सकते है की आपके पानी की क्वालिटी कैसी है। पीने लायक है भी या नहीं।  

ऐसे कर सकते है चेक 

टीडीएस मीटर आपको इलेक्ट्रिसिटी सोर्स से चलने वाले मिलते है। वही आपको बैटरी से भी चलने वाले भी मिल जाएंगे।आपको पानी की क्वालिटी चेक करने के लिए पानी में टीडीएस डालना होता है। फिर इसके बाद टीडीएस मीटर पानी का लेवल बता देता है। जिसे आपको पता चल जाएगा की इस पानी को पी सकते है या नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पानी में टीडीएस लेवल 100  से लेकर 250  पार्ट्स पर मिलियन होता है। तो ये पानी पीने लायक होता है वही अगर इसकी संख्या इससे ज्यादा होता है तो ये पानी पीने लायक नहीं होता है।    

 

Advertisement

Related articles

Advertisement