WhatsApp: क्या आपको पता है WhatsApp का ये शानदार फीचर, फोटो डिलीट करने के बाद होगा Recover
WhatsApp: कई बार WhatsApp पर गलती से हम फोटो डिलीट कर देते हैं। ऐसे में हम आपको WhatsApp के एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बता रहे हैं,
WhatsApp: ये एक ऐसा लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन है, जिसका उपयोग अधिकांश ऑनलाइन यूजर्स चेटिंग के साथ-साथ फोटो, वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं। कई बार WhatsApp पर गलती से हम फोटो डिलीट कर देते हैं। ऐसे में हम आपको WhatsApp के एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप डिलीट फोटो को भी फिर से वापस प्राप्त कर सकते हैं। WhatsApp के ये नया फीचर आपके लिए बेहद काम का हो सकता है।
WhatsApp में ऐसे रिकवर करें डिलीट मैसेज
WhatsApp ने अपने Delete for me फीचर में बदलाव किया है।पहले यदि हम WhatsApp पर कोई फोटो Delete for me कर देते थे तो उसे रिकवर नहीं कर पाते थे, लेकिन नए फीचर में यूजर्स डिलीट किए गए मैसेज को Undo के जरिए रिकवर कर सकते हैं। हालांकि डिलीट किया गया फोटो तय समय से ही वापस ला सकते हैं, क्योंकि Undo ऑप्शन कुछ सेकंड के लिए ही एक्टिव (Active) रहता है।अगर आप ये काम कर सकते है तो तुंरत कर दें वरना हैक होने का भी खतरा रहता है।
WhatsApp का लॉकिंग फीचर (Locking Feature)
इसके अलावा WhatsApp वेब से लिंक्ड डिवाइस पर भी चैट को लॉक करने का फीचर Feature दिया है। WABetainfo वेबसाइट ने बताया है कि गूगल Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से भी इस चैट लॉक वाले इस शानदार फीचर का पता लगा था। यह फीचर यूजर्स की प्राइवेट चैट को सिक्योर करने में मदद करता हैं।