Advertisement

WhatsApp Feature: व्हाट्सप्प पर आया बेहतरीन फीचर, अब हर कोई देख सकेंगा आपका स्टेटस, जानिए

WhatsApp Feature: ।करीब 3 बिलियन से अधिक लोग आज के समय में लोग इसका इस्तेमाल करते है।अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए फीचर्स लाती है।
WhatsApp Feature: व्हाट्सप्प पर आया बेहतरीन फीचर, अब हर कोई देख सकेंगा आपका स्टेटस, जानिए
Photo by:  Google

WhatsApp Feature: दुनियाभर के ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स के द्वारा इंस्टेंट मेसेजिंग के लिए व्हाट्सप्प का ही इस्तेमाल किया जाता है ।करीब 3 बिलियन से अधिक लोग आज के समय में लोग इसका इस्तेमाल करते है।अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए फीचर्स लाती है। इस कड़ी में व्हाट्सप्प की तरफ से स्टेटस लगाने वाले यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट कर दिया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ........

व्हाट्सप्प में आया बेहतरीन फीचर (WhatsApp Feature)

आपको बता दें, व्हाट्सअप यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी का बखूबी ध्यान रखते है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे सेफ्टी फीचर को रोलआउट किया है।  व्हाट्सप्प के लाखों करोड़ यूजर्स जो अपनी एक्टिविटी और फीलिंग को शेयर करने के लिए स्टेटस का इस्तेमाल करते है।  ऐसे लोगो को सहूलियत देने के लिए कंपनी नया Status Like and Mention फीचर लेकर आ गयी है। 

Status Like Mention फीचर यूजर्स की बड़ी हेल्प करने वाला है। दरअसल वहस्टाप्प में जब भी कोई स्टेटस लगाया जाता है तो उसमे 24 घंटे की टाइम लिमिट दी जाती है। लेकिन वह व्यक्ति आपका स्टेटस नहीं देख पाता है , तो कई बार ऐसा होता है की स्टॅट्स का टाइम लिमिट खत्म हों जाता है। लेकिन वो व्यक्ति स्टॅट्स नहीं देख पाता जिसके लिए अपने लगाया है।  वहीं व्हाट्सप्प का नया स्टॅट्स आने के बाद अब आपकी टेसनीव खत्म होने वाली है।  क्योकि अब जैसे ही आप किसी ख़ास के लिए स्टेटस लगाएंगे इसकी जानकरी उसको तुरंत मिल जाएगी। वे आपका स्टॅट्स देख लेगा। 

स्टेटस का मिलेगा ऐसे नोटिफिकेशन (WhatsApp Feature)

आपको बता दें ,व्हाट्सप्प अब स्टेटस के लिए कांटेक्ट मेंशन नाम का फीचर लेकर आया है। अब  आपका स्टेटस लगाते समय लोगो को मेंशन करने का भी ऑप्शन मिलेगा। आप आपने स्टेटस में जिस का भी मेंशन करेंगे उसे आपके स्टॅट्स का तुरंत नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। इसमें आपको लोगो को टैग करने का ऑप्शन नहीं होगा। आप सिर्फ अपने कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगो को मेंशन आकर पाएंगे

Advertisement

Related articles

Advertisement