Advertisement

WhatsApp Hackers: व्हाट्सऐप्प पर आए कुछ ऐसा मैसेज तो भूलकर भी न करें रिप्लाई, वर्ना.....

WhatsApp Hackers: देशभर में ऐसे ठगी के मामले सामने आये है जहा पर एंड्राइड यूज़र को नकली ट्रैफिक चालान के मैसेज भेज रहा है। इस मैसेज में यूज़र्स को एक ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाता है।
WhatsApp Hackers: व्हाट्सऐप्प पर आए कुछ ऐसा मैसेज तो भूलकर भी न करें रिप्लाई, वर्ना.....
Photo by:  Goggle

WhatsApp Hackers: भारत में बहुत तेजी से लोग ठगी का शिकार बनते जा रहे है। ठगी फ़र्ज़ी  ट्रैफिक चलान के बहाने लोगो की निजी जानकारी जमकर गलत इस्तेमाल कर रहे है।  वही एक रिपोर्ट के मुताबिक , देशभर में ऐसे ठगी के मामले सामने आये है जहा पर एंड्राइड यूज़र को नकली ट्रैफिक चालान के मैसेज भेज रहा है। इस मैसेज में यूज़र्स को एक ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाता है।और जैसे ही यूज़र ऐप को डाउनलोड करता है वैसे ही हैकर्स आपकी खास जानकारी को ऐप के जरिए चूरा लेता है। आइए जानते है कैसे करे बचाओ.......

कैसे काम करता है माओरिसबाट मालवेयर (WhatsApp Hackers)

सबसे पहले यूज़र के व्हाट्सऐप्प पर फ़र्ज़ी चालान का मैसेज आता है।  मैसेज में यूज़र्स को चालान का भुगतान करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। इनस्टॉल होने के बाद वो ऐप आपके फ़ोन में नहीं दिखेंगे।  इसके बाद ऐप यूज़र्स से कई सारे पमिशन मांगता है। परमिशन मिलने के बाद मालवेयर डिवाइस डिवाइस में मौजूदा कॉन्टेक्ट नंबर ,मैसेज जैसी महत्वपूर्ण और निजी जानकारी चुरा लेता है।  यूज़र्स का ये डाटा टेलीग्राम बाट को भेजा जाता  है।जिसे हैकर्स उसे कंट्रोल कर रहे होते है।

माओरिसबाट मालवेयर से कैसे बचे (WhatsApp Hackers)

  1. ऐसे साइबर खतरों से बचने के लिए कोई भी अनजान ऐप को अन्स्टॉल न करे। 
  2. वही अगर आप प्लेस्टोरे से कोई ऐप डाउनलोड करते है तो ,इंस्टल करने के बाद परमिशन देते समय खास ध्यान रखे , क्योकि ऐप के ठगी के बाद ही सारा फ्रॉड का काम शुरू हो जाता है। 
  3. वही इसके आलावा प्लेस्टोरे से ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करें।
  4. इस बता पर भी ध्यान दे की फ़ोन और ऐप लेटेस्ट सिक्योरिटी के साथ ही अपडेट करे।
  5. वही इसके अलावा खुद भीं यूज़र साइबर ठगी को लेकर अलर्ट रहे , कोई भी लिंक से ऐप को डाउनलोड न करें 
Advertisement

Related articles

Advertisement