व्हाट्सप्प लेकर आया है अब तक का सबसे मजेदार फीचर, मैसेज ढूढ़ना होगा काफी आसान
WhatsApp Latest Feature: आय दिन व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के नए नए फीचर से उनके अनुभव को और रोमंचिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब कंपनी फोटो और वीडियो भेजने के लिए एक नई गैलरी इंटरफ़ेस रोल आउट कर रही है।इससे फोटो और वीडियो भेजना काफी आसान ही जाएगा और समय की खपत भी कम होगी। वही इसके साथ हीये इंटरफ़ेस स्नैपचैट में मिलने वाले गैलेरी इंटरफ़ेस की तरह काम करता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
इस तरह से काम आएगा इंटरफ़ेस
नए गैलरी इंटरफ़ेस के साथ जब आप किसी चैट में कैमरे के आइकन पर क्लिक करते है तो सीधे फोटो गैलरी खुल जाता है। जब आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी फोटो और वीडियो चुन सकेगे और कैप्शन भी लिख सकेंगे। इसके साथ ही इंटरफ़ेस में हाई क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए HD फीचर को चुनने का विकल्प भी मिलता है। कंपनी अब इसे एंड्राइड यूजर के लिए पेश कर रही है।
वेब यूजर के लिए भी मिल रही है ये सुविधा
इतना ही है ,व्हाट्सप्प ने एंड्राइड एयर iOS के बाद अब वेब यूजर्स के लिए भी शानदार फीचर तैयार कर रही है।कंपनी अब यूजर्स के लिए कस्टम चैट फ़िल्टर फीचर ला रही है। इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अपनी चैट्स को आसानी से फ़िल्टर कर सकेंगे। इसके लिए 3 डॉट मैन्यू में जाकर फिर न्यू लिस्ट पर टेप करना होगा , लिस्ट का नाम डालना होगा और फिर उसमे लोगों को जोड़ना होगा। इससे ज्यादा चैट्स रखने वाले यूजर्स के लिए जरुरी चैट्स को खोजना आसान हो जाएगा।
व्हाट्सप्प ने नया स्टेटस रिमिन्ड फीचर हुआ लॉच
वही आपको बता दें , हाल ही में व्हाट्सअप ने नया स्टेटस रिमाइंडर फीचर लॉच किया है। ये उन स्टेटस अपडेट के लिए रिमाइंडर भेजगे जो यूजर ने नहीं देखे। यह फीचर खासतौर पर ज्यादा कांटेक्ट रखने वालो के लिए कारगार है।