WhatsApp: आपके चाहने वालों ने कर दिया है ब्लॉक, तो इन स्टेप्स से करें अनब्लॉक ...
WhatsApp: स्मार्टफोन हम सब के लिए बहुत जरुरी गैजेट बन चुका है। हम अपने स्मार्टफोन में कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते है।इसमें हम बैंक से लेकर कई चैटिंग ऐप्स का भी इस्तेमाल करते है। इन चैटिंग ऐप में सबसे पॉपुलर है व्हाट्सप्प। व्हाट्सप्प पर हम अपने परिवार और गर्लफ्रेंड के साथ दिन रात चैटिंग करते है।कई कई बार ऐसा होता है की जरा सी अनबन होते ही हम अपनों को ब्लॉक कर देते है। ये चीजे सबसे ज्यादा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड में काफी देखा गया है। वहीं हम इस खबर में आपको बतायेगे की कैसे अगर ब्लॉक हो गए तो अनब्लॉक भी तुरंत ही हो जायेगे। आइए जानते है .....
ऐसे पता चलेगा की आप ब्लॉक है (WhatsApp)
अनब्लॉक होने से पहले आपको ये जानना होगा की आप ब्लॉक है या है। इसके लिए आप कई तरीके का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आप सामने वाले को मैसेज करके सेंड करके पता कर सकते है।अगर आपके मैसेज में डबल टिक नहीं आ रहा है। तो आप ब्लॉक हो लेकिन इसमें एक और कंडीशन हो सकती है सामने वाले का फ़ोन अगर बंद है उस फ़ोन का नेट बंद है तो इस मामले में भी डबल टिक मैसेज शो नहीं होगा।
खुद को इन तरीकों से करें अनब्लॉक (WhatsApp)
- सबसे पहलें आप व्हाट्सप्प पर जाएं
- यहां आपको एक सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- अब यहां आपको अकाउंट डिलीट का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आप इस ऑप्शन को चुने ,इससे आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
- फिर अब आप इसको दुबारा इनस्टॉल करें।
- फिर इसके बाद आप यहां पर दुबारा अपना अकाउंट बनाए
- अब आप उनलोगो को मैसेज कर पाएंगे ,जिन्होंने आपको ब्लॉक कर रखा है।