Advertisement

WhatsApp: व्हाट्सप्प में आया इंस्टाग्रम का फीचर, हो जाएगा ये काम बेहद आसान

WhatsApp: व्हाट्सप्प ने आपने आप को बहुत ज्यादा अपडेट कर लिया है।अब इसके जरिये दूर दराज रह रहे लोगो से हम घर बैठे वीडियो कालिंग से बात कर सकते है।
WhatsApp: व्हाट्सप्प में आया इंस्टाग्रम का फीचर, हो जाएगा ये काम बेहद आसान
Photo by:  Google

WhatsApp: व्हाट्सप्प ने पूरे दुनिया पर राज कर लिया है। मैसेज, वीडियो, या फोटो भेजने के लिए लोग बड़ी संख्या में व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है। जैसे ही थोड़ा समय बदला वैसे ही व्हाट्सप्प ने आपने आप को बहुत ज्यादा अपडेट कर लिया है।अब इसके जरिये दूर दराज रह रहे लोगो से हम घर बैठे वीडियो कालिंग से बात कर सकते है। इसी बीच व्हाट्सप्प ने एक और नया अपडेट किया है , ताकि यूजर्स को अच्छा एक्सपीरिएंस मिल सके।पहले आप किसी के व्हाट्सप्प स्टेटस को देख सकते है या ज्यादा अच्छा लगे तो उसके स्टेटस पर रिप्लाई कर सकते है। अब व्हाट्सप्प कंपनी ने एक और नया अपडेट किया है , जिससे लोगो को बहुत हो शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। आइए जानते है ...

स्टेटस को कर सकते है लाइक 

इंस्टाग्राम की तरह की अब व्हाट्सप्प में भी स्टोरी को लाइक करने के विकल्प मिल गया है।  वहीं व्हाट्सप्प स्टेटस के बगल में एक दिल का इमोजी बना होगा।जहा पर क्लिक करके आप किसी के व्हाट्सप्प स्टेटस को लाइक कर पाएंगे। व्हाट्सप्प स्टेटस को लाइक करते है दिल का कलर ग्रीन हो जायेगा।  वहीं इसके साथ ही जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, वह जब अपना पर स्टेटस पर ये देखने के लिए क्लिक करेगा की उसका स्टेटस किस किस ने देखा है तो उसके स्टेटस पर ग्रीन कलर में दिल का इमोजी फ्लॉन्ट होते हुए दिखेगा। 

वीडियो और ग्रुप कॉल की है सुविधा 

एंड्राइड या iOS और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सप्प को डाउनलोड को मैसेज से अन्य सुविधा पा सकते है।  इस एप्लिकेशन की शुरुआत 2009 में हुई थी, तब ये यह दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मेसेजिंग प्लेटफार्म में से एक बन गया है। व्हाट्सप्प में सन्देश भेजने के अलावा वीडियो और वौइस् काल,ग्रुप चाट की भी सुविधा है। वहीं इसके आलावा यूजर्स के मैसेज और काल को सुरक्षित रखने के लिए एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन भी प्रदान की जाती है। व्हाट्सप्प का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement