Whatsapp New Feature: अब व्हाट्सएप्प पर आया इंस्टाग्राम का ये तगड़ा फीचर, जानें
Whatsapp New Feature: आज के ज़माने में व्हाट्सएप्प ने अपना अलग ही मुकाम बना लिया है।वही व्हाट्सप्प पर एक बाद एक बाद नए फीचर्स आते रहते है। इस फीचर मे व्हाट्सप्प डबल टेप फीचर ला रहा है।इस बार भी व्हाट्सएप्प के हर ट्रैक करने वाला फीचर सामने आया है।यूज़र इस फीचर से सिर्फ फोटो पर डबल टेप करके रिएक्शन दे सकते है।व्हाट्सएप्प के इस फीचर को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। वही एक्स पर जारी स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर की झलक देख सकते है। इस फीचर मे आप वीडियो और फोटो पर डबल टेप करते ही अपना रिएक्शन दे सकेंगे।वही इसके साथ ही कंपनी अपने चैटिंग को बेहतरीन बनाने के लिए अब फ़ास्ट शॉर्टकट्स पर तेज़ी से काम कर रही है।
ये फीचर भी होगा जल्द रोलऑउट
वही आपको बता दे, व्हाट्सएप्प एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है। रोलऑउट होने बाद आपके व्हाट्सएप्प पर नजर आने लगेगा। इस फीचर में यूज़र व्हाट्सप्प स्टैट्स को दुबारा शेयर कर सकेगा। इसमें यूज़र को स्टेटस शेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलने वाला है।वही इसमें यूज़र को इमोजी को पोस्ट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है। हाल ही में इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है।
इस फीचर को आने में लगेगा समय
फिलहाल व्हाट्सएप्प पर किसी का स्टैट्स शेयर करने के लिए अभी स्क्रीनशॉट ही लेना पड़ता है। उसके बाद स्टैट्स को दुबारा अपलोड करना पड़ता है। व्हाट्सप्प ने अब यूज़र को इस बड़ी दिक्कत को दूर करने का फैसला किया है। इस फीचर से बचने के बाद यूज़र के पास किसी भी स्टेटस को दुबारा शेयर करने का ऑप्शन मिल जाएगा।