WhatsApp: आपकी डीपी का कोई नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल, जानें तरीका
WhatsApp: आज के दौर में दुनिया के करोड़ों लोग मेसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है। लेकिन यूज़र व्हाट्सप्प पर फोटो लगाने से पहले 10 बार सोचते थे। ऐसा इसलिए की कहीं उनकी फोटो गलत इस्तेमाल न हो जाए। अब आपको इसके बारे में थोड़ा भी सोचने की जरूरत नहीं है। वहीं आपको बता दें व्हाट्सप्प के नया फीचर ला रहा है जिसमे आप अपनी फोटो को हाईड कर सकते हो।यहां हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अपनी फोटो को हाईड कर सकते हो। आपको बस सेटिंग में जाकर थोड़ा चेंज करना होगा।आइए जानते है कैसे
इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले व्हाट्सप्प ओपन कर राइट हैंड साइड पर तीन डॉट पर क्लिक करें। फिर इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर जाए। यहां अकाउंट ऑप्शन पर जाकर उसे ओपन करें। यही पर आपको प्राइवेसी ऑप्शन दिखाई देगा। प्राइवेसी ऑप्शन पर आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक। फिर इसके बाद आपको Everyone , contact , No one ये तीन ऑप्शन मिलेगा । इनमे से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
Everyone
ये ऑप्शन ऐप के साथ डिफाल्ट सेटिंग में साथ आता है। इस ऑप्शन पर सेलेक्ट करके आपकी डीपी कोई देख सकता है। फिर चाहें किसी का नंबर सेव किया हो या न किया हो उन सबको दिखेगा।
My Contacts
इस ऑप्शन पर सेलेट करने के बाद आपकी डीपी सिर्फ आपके सेव हुए कांटेक्ट ही देख सकेंगे। इसके आलावा और कोई आपकी डीपी नहीं देख सकेगा।इस ऑप्शन में आप अपने मन से किसी भी नंबर को सेव करके कनैक्ट कर सकते है। जिन्हे आपकी डीपी दिखानी हो।
No One
इस ऑप्शन को सेल्क्ट करने के बाद आपकी डीपी किसी को भी नहीं दिखेगी। फिर वो चाहें आपके कांटेक्ट ही क्यों न हो। तीनो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक करना। फिर ऐसे आपकी फोटो किसी को नहीं दिखेगा।