Whatsapp: अब अंधेरे में भी कर सकते है वीडियो कालिंग लेकिन चेहरे पर रहेगी तरोताज़ा रोशनी, जानें नए फीचर की खासियत
Whatsapp: डिजिटल के ज़माने में नए नए फीचर से व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बना रहा है मजेदार।इस फीचर से व्हाट्सप्प के वीडियो कालिंग को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे आप। व्हाटप्प ने वीडियो कॉल के लिए लौ लाइट मोड को रोल आउट किया है। इस फीचर का इस्तेमाल आप काम रोशनी में वीडियो कालिंग के लिए कर पाएंगे इस्तेमाल। इस फीचर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की कम रोशनी वाली जगहों पर भी आपका चेहरा अच्छे से नजर आएगा। आइये जानते है इस फीचर का कैसे होगा इस्तेमाल ...
क्या है व्हाट्सप्प का नया मोड ? (Whatsapp)
व्हाट्सप्प का ये फीचर वह इस्तेमाल के लिए ज्यादा बेहतर है जहा लाइट की कमी रहती है। लौ मोड एक ऐसा फीचर है जिसका उद्देश्य कम रोशनी वाली जगह में वीडियो कालिंग के दौरान वीडियो की क्वालिटी में सुधार करना है।यूजर्स के लिए फीचर काफी काम का साबित होगा। कम रोशनी वलै जगह में वीडियो कालिंग के दौरान जब आप इस फीचर को एनाबेल करते है , तो ये फीचर ब्राइटनेस को बढ़ा देता है , जिससे चेहरे पर रोशनी बढ़ जाती है और वो ज्यादा विजिबल हो जाता है।
इस फीचर को आप iOS के लिए भी कर सकते है इस्तेमाल (Whatsapp)
वीडियो कालिंग के लिए लौ लाइट मोड एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। विंडो एप के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यूजर्स विंडोज वर्जन पर भी ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते है। वीडियो कालिंग के दौरान इस मोड को आपको बार बारे ऑन करना होगा।
इस फीचर को इस तरीके से कर सकते है एनाबेल (Whatsapp)
- सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प को खोलना होगा।
- इसके बाद वीडियो कॉल करें।
- फिर इसके बाद अपने वीडियो कालिंग को फुल स्क्रीन पर ले आए।
- फिर इसके बाद लौ लाइट मोड को एनाबेल करने के लिए बल्ब आइकन पर टैब करें।
- फिर इसके बाद इसे आफ करना चाहते है तो आप उस बल्ब के आइकन पर दोबारा टैब करें।