WhatsApp QR Code: बिना किसी झंझट के करें व्हाट्सप्प चैट्स ट्रांसफर, QR कोड करेगा मदद
WhatsApp QR Code: व्हाट्सप्प अपने प्लेटफार्म के लिए कई सारे नए अपडेट लाते रहते है। ताकि यूज़र्स के एक्सपीरयंस को अच्छा बना सके। इन्हीं सब को देखते हुए व्हाट्सप्प फिर से अपडेट लाया है। नए डेवेलपमेंट में व्हाट्सप्प को एक नए फीचर पर काम करते स्पोर्ट किया गया है जो QR कोड का इस्तेमाल करके एक नया चैट ट्रांसफर ऑफर किया गया है। व्हाट्सप्प के इस फीचर डिवाइस के बीच चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का विकल्प बहुत ही ज्यादा आसान बना देगा , जिससे गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
कैसे काम करेगा नया फीचर
चैट ट्रांसफर का नया लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। इस सुविधा के चैट डाटा को सीधे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में QR कोड की मदद से ट्रांसफर कर सकते है। जब भी कोई यूज़र नए फ़ोन में स्विच करता है तो व्हाट्सप्प पुराने कोड में QR कोड दिखाएंगे जिसमे पुराने चैट हिस्ट्री शामिल होगीं।
गूगल ड्राइव पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर
नए डिवाइस से इस QR कोड को स्कैन करने पर चैट डाटा का ट्रांसफर शुरू हो जाएगा। इस फीचर की मदद से चैट का बैकअप लेने और उसे रिस्टोर करने के लिए गूगल ड्राइव पर हमें डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा।यह पिछले पहले की तुलना में ज्यादा यूज़र फ्रेंडली लग रहा है। पहले यूज़र को अपनी चैट हिस्ट्री को गूगल ड्राइव पर मैन्युअली अपलोड करना पड़ता है और फिर उसे नए डिवाइस पर रिस्टोर करना पड़ता है।
कब तक मिलेगा ये फीचर
QR कॉर्ड चैट ट्रांसफर फीचर बीटा वर्जन में गूगल प्ले स्टोर के जरिए उन लोगो के लिए मौजूद है जो पहले से ही बीटा प्रोग्राम से जुड़े है। हालांकि स्टेबल यूज़र्स को इसके लिए अभी और वेट करना पद सकता है। जब तक इसकी टेस्टिंग कम्पलीट न हो जाये। साथ ही इसका ऑफिसियल टाइमिंग सामने नहीं आया है इसे कब तक रोल आउट किया जाएगा।