WhatsApp: व्हाट्सप्प पर अनजान लोग कर रहे है तंग, तो इन तरीकों से उन लोगो को करें दफा, जानिए कैसे?
WhatsApp: आज के दौर में व्हाट्सप्प ने भले ही एक दूसरे से कनेक्ट कर दिया है लेकिन इसके साथ ही बहुत से लोगो के लिए ये सिर का दर्द का कारण बन गया है।कई बार कुछ लोगो के मेसेज से लोगो को काफी गुस्सा आता है लेकिन उनको ब्लॉक नहीं कर सकते है। व्हाट्सप्प से आने वाले स्पैम मैसेज अभी तक कण्ट्रोल नहीं हो पाए है। रोजाना निजी कंपनिया के मैसेज व्हाट्सप्प पर आ जाते है है। इससे खुद की पर्सनल डिटेल्स भी फ्रॉड कंपनियों के पास पहुंच जाते है। लेकिन क्या आपको पता है व्हाट्सप्प की कुछ ऐसी ट्रिक जिससे आप फालतू के मैसेज को रोक सकते है। आइए जानते है इससे जुडी कुछ बातें...
मैसेज को कर दे म्यूट
अगर कोई व्यक्ति आपको या किसी ग्रुप में बार बार मैसेज करके परेशान कर रहा है तो आप उस चैट को म्यूट कर के सरदर्दी खत्म कर सकते है। आप इसको 1 सप्ताह, 1 महीना या 1 साल तक म्यूट कर सकते है। चैट को म्यूट करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं। आपको बस उस पर लॉन्ग टैप करना होग। जिसके बाद आपको ये चार ऑप्शन दिखेंगे - पिन , डिलीट , म्यूट दिखेंगे आगे आपको खुद से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
रीड़ रिसिप्ट को कर दे बंद
व्हाट्सप्प में एक अच्छा ऑप्शन है रीड़ रिसिप्ट, इस फीचर को आप अगर बंद कर देते है तो सामने वाले इंसान को पता नहीं चलेगा की आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं। हालांकि इसका एक साइड इफ़ेक्ट भी है इस फीचर से आपके अपनों को भी ये नहीं पता चलेगा की आपने उनका मैसेज पढ़ा भी है या नहीं। इससे उनको लगेगा की आपने उनका मैसेज सीन ही नहीं किया।
रिपोर्ट करने का मिलता है ऑप्शन
कई बार व्हाट्सप्प पर लगाया स्टेटस भी सरदर्दी का कारण बन जाता है। हालांकि व्हाट्सप्प स्टेटस वही देख सकते है जिनका नंबर आपके फ़ोन में सेव हो। लेकिन अगर आपको उनको भी स्टेटस नहीं देखने देना है तो सेटिंग में जाकर आपको अपने मनपसंद लोगो को सेलेक्ट करके सिर्फ उनको ही स्टेटस दिखा सकती है।