Advertisement

WhatsApp Web: व्हाट्सप्प वेब को सिक्योर करने का आया है एक नया तरीका, ऐसे सेट करे पासपोर्ट

WhatsApp Web: ऑफिस का काम हो या किसी को लोकेशन भेजना हो इन सब कामो के लिए व्हाट्सप्प एक अच्छा विकल्प है। लेकिन अच्छे के साथ अगर हमारी निजी जिंदगी पर इसका असर पड़ने लग जाएं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है।
WhatsApp Web: व्हाट्सप्प वेब को सिक्योर करने का आया है एक नया तरीका, ऐसे सेट करे पासपोर्ट
Photo by:  Pexels

WhatsApp Web: लोग आजकल काफी सोशल मीडिया इस्तेमाल करने लग गए है। लेकिन आपको पता है ये सोशल मीडिया आपके लिए कितना खतरनाक और असुरक्षित हैं। इन सभी मीडिया में से व्हाट्सप्प को ज्यादा इस्तेमाल करते है।  बच्चे, बड़े सभी इसका उपयोग करते है।  ऑफिस का काम हो या किसी को लोकेशन भेजना हो इन सब कामो के लिए व्हाट्सप्प एक अच्छा विकल्प है।  लेकिन अच्छे के साथ अगर हमारी निजी जिंदगी पर इसका असर पड़ने लग जाएं तो ये खतरनाक  साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आपका फ़ोन किसी के हाथो में चला गया और वेब व्हाटप्प के मैसेज खोल के पढ़ने लग जाएगा। इसी को देखते हुए व्हाट्सप्प ने वेब व्हाट्सप्प में पासपोर्ट लगाने का फीचर लाया है। आइए जाने कैसे सेफ करे अपने वेब व्हाट्सप्प को ......

व्हाट्सप्प पर ऐसे करें सेट पासपोर्ट 

  1. सबसे पहले आप वेब ब्राउज़र में अपने व्हाट्सप्प को खोले 
  2. फिर इसके बाद फोन को खोले और व्हाट्सप्प में जाकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। फिर इसके बाद सेटिंग में जाना है। 
  3. फिर सेटिंग में लिंक डिवाइस की सेटिंग पर क्लिक करें।
  4. फिर इसके बाद पीसी या कंप्यूटर में जाकर QR  स्कैन करें।
  5. फिर पीसी या कंप्यूटर में जाकर लॉगिन करने के बाद दाएं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  6. फिर सेटिंग में जाकर प्राइवेसी विकल्प पर क्लिक करें।
  7. फिर नीचे आने के बाद स्क्रीन लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. फिर चेकबॉक्स नजर आएगा , जिसे टिक करने के बाद स्क्रीन लॉक का फीचर ऑन हो जाएगा। 
  9. फिर इसके बाद 6 या उससे अधिक वर्ड का एक मजबूत पासवर्ड बनांए।
  10. फिर ऑटो लॉक टाइम को सेलेक्ट करें।वहीं इसमें यूज़र्स को एक मिनट से लेकर 1 घंटे का विकल्प मिलता है।    

व्हाट्सप्प वेब को इस तरह से करे रिमूव 

  1. व्हाट्सप्प वेब के दाई तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  2. फिर इसके बाद सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी  के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फिर नीचे आकर स्क्रीन लॉक के चेकबॉक्स को अनचेक करें।
  4. फिर इसके बाद पासपोर्ट दर्ज करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें।
  5. ऐसा करने के बाद व्हाट्सप्प वेब्स से स्क्रीन लॉक हट जाएगा।  
Advertisement

Related articles

Advertisement