WiFi Hackers: भूलकर भी ना इस्तेमाल करें पब्लिक वाईफाई, वर्ना झेलना पड़ेगा तगड़ा नुक्सान
WiFi Hackers: आज के दौर में स्मार्टफोन चलन इतना बढ़ गया है की हर दूसरे हाथ में फ़ोन देखने को मिल जाता है।Smartphone से बहुत सारे काम आसान भी हो रहे है और वहीं हैकर्स भी अपना जाल बिछा कर बैठें है। आज कल आसानी से पब्लिक WIFI हर जगह मिल जाता है। हम जहां नेट देखे वहां हम चुप बैठ सकते नहीं और सोने पे सुहागा कहीं फ्री में इंटरनेट मिल जाएं तो लोग बिना इस्तेमाल किए रह ही नहीं सकते है। पब्लिक WIFI हम जैसे ही होने फ़ोन में कनेक्ट करते है तो हैकर्स के पास हमारा सारा एक्सेस पहुंच जाता है और हैकर्स आसानी से उससे हैक कर सकते है। आइए जानें कैसे अपने फ़ोन को बचाए हैकर्स से
ऐसे हो सकता है आपका स्मार्टफोन हैक
कई बार हैकर्स वाईफाई को ओपन छोड़कर बेट के जरिए स्मार्टफोन हैक करते है। और आप जैसे ही वाईफाई कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड डालते है हैकर्स आपके फ़ोन का मेक एड्ड्रेस्स और आईपी एड्ड्रेस्स राउटर में दर्ज कर लेता है। और फिर जिसके बाद डाटा पैकेट के रूप में ट्रांसफर होता है। और हैकर्स इनको इंटेरस्पेक्ट करके आपकी ब्राउसिंग हिस्ट्री चेक कर सकते है। अब तक माना गया है की वाईफाई को हैक करना सबसे आसान माना गया है।वहीं अगर आप पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते हो तो इन बातों का जरूर रखे ध्यान
पब्लिक वाईफाई को इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखे खास ध्यान
- पब्लिक वाईफाई को इस्तेमाल करने से पहले शेयरिंग ऑप्शन को बिलकुल बंद कर दे।
- पब्लिक वाईफाई को कनेक्ट करने से पहले यह जरूर जान लें की वाईफाई किसके नाम से है।
- इस बात का ध्यान रखे की गलती से भी आटोमेटिक वाईफाई कनेक्ट न हो , बेहतर होगा की पब्लिक वाईफाई कनेक्ट से पहले चेक कर लें
- अगर आपने पब्लिक वाईफाई कनेक्ट करने के लिए अपना ईमेल आईडी दिया है तो उसमे ध्यान रखे यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल हुआ हो।
- पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करने से पहले ये ध्यान रखे की आप इससे कोई बैंक का काम ना करें क्योकि अगर आप बैंक का काम करते है तो हैकर्स के पास आपकी बैंक डिटेल्स के साथ निजी डाटा भी चला जाता है।