Advertisement

Wifi Password: स्मार्टफोन में सेव पासवर्ड को कैसे ढूंढे, जानें आसान तरीक़ा

Wifi Password: अक्सर देखा गया है की लोग ऑफिस,होटल य फिर किसी दुकान में वाईफाई लगवाते है। और वाईफाई का तगड़ा पासवर्ड लगाते है ताकि कोई उस पासवर्ड को क्रैक ना कर पाएं।
Wifi Password: स्मार्टफोन में सेव पासवर्ड को कैसे ढूंढे, जानें आसान तरीक़ा
Photo by:  Goggle

Wifi Password: पिछले कई सालों के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। फ़ोन में इंटरनेट का भी इस्तेमाल बढ़ गया है। मगर अभी भी कई इलाकों में इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं है। ऐसे में आप वाईफाई लगवा कर अपनी मुसीबत को कम कर सकते है।अक्सर देखा गया है की लोग ऑफिस,होटल य फिर किसी दुकान में वाईफाई लगवाते है। और वाईफाई का तगड़ा पासवर्ड लगाते है ताकि कोई उस पासवर्ड को क्रैक ना कर पाएं।आइए जानते है कैसे लगाए आपने वाईफाई का तगड़ा पासवर्ड ....

ऐसे जानें पासवर्ड सेटिंग का तरीक़ा 

  1. सबसे पहले आप एंड्राइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं। 
  2. फिर सेटिंग में जाने के बाद वाईफाई और सबमैनु सेटिंग में जाएं।
  3. फिर इसके बाद आप सेंड नेटवर्क पर क्लिक करें।अगर आप सेंड नेटवर्क के पासवर्ड का एक्सेस चाहते है तो सेंड नवटवर्क पर क्लिक करें।
  4. फिर इसके बाद नेटवर्क के नाम पर क्लिक करने के बाद शेयर पर टेप करें।
  5. और अगर आपके डिवाइस में सुरक्षा सेटअप है तो आपको पहले खुद को वेरिफाई करना होगा।
  6. फिर इसके बाद आपको एक QR कोड नजर आएगा ,जिसमे आपको पलाइन टेक्स्ट पासवर्ड नजर आएगा। 

ये गलती न करें 

वहीं आपको दे , अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे, स्मार्टफोन में कई ऐसे एप ऐसे होते है तो यूज़र्स की निजी जानकारी मोबाइल नंबर,जन्म तारिक, घर का पता , ये सब सर्वर पर स्टोर होता है।ऐसे में आपको किसी भी ऐप में अपनी निजी जानकारी साझे से बचना चाहिए। ताकि कोई भी आपके पर्सनल डिटेल्स इस्तेमाल न कर पाएं।  


Advertisement

Related articles

Advertisement