Youtube Feature: इस फीचर की मदद से रख सकेंगे बच्चों पर कड़ी नजर, जाने कैसे करते है इस्तेमाल
Youtube Feature: अभी कुछ दिन पहले ही बिहार से आई खबर ने तहलका मचा दिया था। इस खबर में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 7 साल से लेकर 12 साल के बच्चे ने यूट्यूब से बम बनाया है। और बम तो बना लेते है लेकिन इसी दौरान बम में धमाका हो जाता है। धमाका होते ही जितने भी उस जगह बच्चे थे वो सब इसका शिकार हो जाते है। इस हादसे में जान हानि की कोई खबर नहीं आई लेकिन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे।आइए जानते है पेरेंट्स बच्चों की सोशल लाइफ में कैसे नजर रखे ...
Youtube कंट्रोल फीचर (Youtube Feature)
पेरेंट्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे फीचर के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे की वो यूट्यूब को क्या देख रहे है। इस फीचर का नाम है पैरेंटल कंट्रोल फीचर है। इस फीचर से पेरेंट्स ये सेट कर सकते है की आपका बच्चा यूट्यूब कितनी देर देख सकता है। इस फीचर में पेरेंट्स कुछ खास शब्दों या सब्जेक्ट को ब्लॉक कर सकता है, जिससे बच्चा कोई वीडियो देख न सके। इसके आलावा आप ये भी सेट कर सकते है की किस उम्र का कंटेंट बच्चा देखे। इस फीचर से एडल्ट कंटेंट को ब्लॉक भी कर सकते है। इसके आलावा आप बच्चों वाला यूट्यूब भी डाउनलोड कर सकते है। जो खासतौर पर सिर्फ और सिर्फ बच्चों के लिए चलाया गया है।
ऐसे करें यूट्यूब पर पेरेंट्स कंट्रोल सेट (Youtube Feature)
- पेरेंट्स यूट्यूब अकाउंट में जाकर पेरेंट्स कंट्रोल सेट कर सकते है।
- इसके आलावा अगर बच्चे का गूगल अकाउंट बना हुआ है , तो फॅमिली लिंक ऐप का यूज करके पैरेंटल कंट्रोल को सेट किया जा सकता है।
- पेरेंट्स यूट्यूब किड्स में भी पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग सेट कर सकते है।
- वहीं ध्यान रहे की समय समय पर पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग की जाँच कर सकते है।