YouTube: बिना इंटरनेट के यूट्यूब पर धड़ाधड़ चलेगी वीडियो ,जाने क्या है सीक्रेट?
YouTube: आज के ज़माने में यूट्यूब चालान काफी आसान हो गया है। बच्चे से लेकर सीनियर सिटीजन तक सभी यूट्यूब को लोग चुटकियों में चला लेते है।यूट्यूब की बात करें तो कई बार ऐसी जगह जाते है वहा नेटवर्क एरिया नहीं होता और नेट न होने की वजह से हम फ़ोन में कुछ भी नहीं देख पाते। इसलिए यूट्यूब ने एक फीचर बनाया था जहा आप कोई भी वीडियो डाउनलोड करके उसको डाउनलोड एरिया में रख सकते है। यूट्यूब की तरफ से आप ऑफलाइन वीडियो को प्ले कर के एन्जॉय कर सकते है।आइए जाने कैसे करें यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड
ऐसे करता है ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड (YouTube)
जिस वक्त आपके फ़ोन में नेट चल रहा है तभी आप यूट्यूब की वीडियो, गाने या फिल्म कुछ भी डाउनलोड कर लो। डाउनलोड करने के बाद उसको बिना नेटवर्क एरिया क्षेत्र में देख सकते है। इससे आपका नेटवर्क डाटा भी नहीं खत्म होगा।अधिकतर कुछ लोग एक ही गाना रोजाना सुनते है। उसकी वजह से नेट का बहुत सारा डाटा बेफालतू में इस्तेमाल होता है। इसलिए यूट्यूब ने एक डाउनलोड वाला फीचर बनाया था।
ऐसे करें डाउनलोड (YouTube)
- जिस यूट्यूब वीडियो को सेव करना चाहते हो, उस वीडियो को पहले आप प्ले कर लें।
- फिर उसके बाद वीडियो के नीचे डाउनलोड ऑप्शन दिया होता है।
- फिर उस ऑप्शन को क्लिक करें।
- फिर उसके बाद जिस भी क्वालिटी में वीडियो, गााने, या फिल्म को डाउनलोड करना चाहते है उस ऑटो को सलेक्ट कर लें ।
- फिर उसके बाद डाउनलोड का लें।
- लेकिन ध्यान दे , अगर आपने ज्यादा क्वालिटी वाली वीडियो डाउनलोड की तो ज्यादा इंटरनेट खर्च होगा। डाउनलोड करने के बाद आप कहीं भी इस वीडियो को दकह सकते है।
कितने वीडियो को कर सकते है सेव (YouTube)
ऑफलाइन यूट्यूब में आप उतनी वीडियो सेव कर सकते जितने आपके फ़ोन में स्टोरेज होंगे। क्योकि यूट्यूब की वीडियो फ़ोन या कंप्यूटर के इनसाइड स्टोरेज में ही स्टोर होता है। तो ये आपके फ़ोन के स्टोरेज पर निर्भर है की आपके फ़ोन में कितना स्टोरेज है वो कितना वीडियो डाउनलोड कर सकता है।