Advertisement

10th Duplicate Marksheet: अगर खो गई आपकी 10 वीं की मार्कशीट, तो तुरंत ऐसे बनवाएं ....

10th Duplicate Marksheet:
10th Duplicate Marksheet: अगर खो गई आपकी 10 वीं की मार्कशीट, तो तुरंत ऐसे बनवाएं ....
Photo by:  Goggle

10th Duplicate Marksheet: भारत में कुछ ऐसे दस्तावेज है जो सभी के पास होने ही चाहिए। बिना इन दस्तावेजों के कोई काम संभव नहीं है। अलग अलग जगहों पर अलग अलग दस्तावेज काम आता है। और अगर ये दस्तावेज खो जाए तो आप बड़ी परेशानी में आ सकते है।  इसी तरह 10 वीं की मार्कशीट भी बहुत बड़ा दस्तावजे है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम मार्कशीट को कही खो देते है या फिर कही रखे फट जाती है। फिर आप जब कही जॉब के लिए अप्लाई करते है या आगे की स्टडी के अप्लाई करते है तो उसके लिए 10 वीं की मार्कशीट चाहिए होती है।अगर आपने 10 वीं की मार्कशीट खो दी है तो घबराइए नहीं, आप उसे दोबारा बनवा सकते हो। आइये जाने कैसे 

CBSE के लिए इस प्रक्रिया को करें फॉलो 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले सीबीएसई की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. यहां आपको प्रिंटेड डॉक्यूमेंट का विकल्प नजर आएगा। 
  3. फिर उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना क्लास सेलेक्ट करना होगा। 
  4. फिर अपना रोल नंबर, क्लास , इसके साथ ही अपने पिता का नाम दर्ज करना होगा।
  5. फिर आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

आपको बता दे, अगर आपकी मार्कशीट 5  साल पुरानी है तो उसके आपको 250 रुपये देने होंगे।और वहीं अगर आपकी 10  साल पुरानी मार्कशीट है तो उसके आपके 500  रूपये देने होंगे, और अगर आपकी मार्कशीट 10  से 20  साल पुरानी है तो उसके आपको 1000  रुपये देने होंगे।  

स्टेट बोर्ड में बनवाएं इस तरह से मार्कशीट 

कई छात्र ऐसे होते है जिन्होंने सीबीएसई स्टेट बोर्ड से 10 वी पास की है। ऐसे में छात्रों को अगर दोबारा मार्कशीट बनवानी है तो आपको स्टेट बोर्ड की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  वहीं अगर अपने एमपी बोर्ड से 10  वी पास की है तो आपको एमपी स्टेट बोड की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं फिर इसके बाद आपको काउंटर बेस्ट फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करना होगा।फिर इसके बाद आपको डुप्लीकेट /करेक्शन - मार्कशीट / मीग्रैन मार्कशीट पर जाकर एम्प्लिकेशन एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। वह आपको अपना रोल नंबर और कॅप्टचा एंटर करना होगा।इसके बाद आपको आगे गेट डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर जिसपर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे आप। वहीं आपको 300  या 400 रुपये देने होंगे। जैसे ही आपको सब्मिट पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर आपके मार्कशीट आ जाएगी।   

Advertisement

Related articles

Advertisement