Aabha Card: अब आयुष्मान कार्ड लें जाने का झंझट खत्म, सिर्फ इस आईडी से होगा इलाज और बताएगा आपकी अब तक की पूरी मेडिकल हिस्ट्री
Aabha Card: भारत में गरीब और जरूतमंदो लोगो के लिए सरकार तरह तरह की योजना चलाती है। अभी हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने राशन कार्ड की योजना को 4 साल के लिए बढ़ा दिया है। इसी तरह सरकार गरीबों के लिए उनके जरूरतों के हिसाब से योजना बनायीं जाती है। आज के समय में हेल्थ को लेकर सभी टेंशन में रहते है। क्योकि जितना पैसा दवाइयों और मेडिकल ट्रीटमेंट में जाता है ,उतना पैसा लोग कमाने में उम्र गुजार देते है। सामान्य लोग तो अपना हेल्थ इन्शुरन्स करवा लेते है , लेकिन जिसके पास पैसे नहीं होते है उनका क्या , वो कैसे इलाज करवाएंगे। उनके लिए सरकार एक योजना लेकर आयी है जिसका नाम है आयुष्मान योजना। इस योजना के तहत सरकार गरीबों और जरूतमंदो को 5 लाख तक की राशि प्रदान करती है।इस योजना के तहत आभा कार्ड बनवाया जाता है। जिसके तहत फ्री इलाज करवाया जाता है। आइए जानते है इसका कैसे करे आवेदन...
क्या होता है आभा कार्ड (Aabha Card)
वहीं आपको बता दे , सरकार ने फ्री इलाज के तहत आयुषमन योजना की शुरआत की थी , आयुषमान योजना के तहत आभा कार्ड बनवाया जाता है। आभा कार्ड का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है। यह एक प्रकार का डिजिटल कार्ड होता है। जिसके अंदर आप सारे मेडिकल रिकॉर्ड को सर्वे करके एक जगह रख देते है। इसमें 14 डिजिट का नंबर होता है। इस कार्ड के जरिए आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं लें सकते है।
आभा कार्ड के है अनगिनित फायदे (Aabha Card)
- अगर आपने एक बार जब अपना आभा कार्ड बनवा लिया तो आपको डॉक्टर्स के जाने पर आपको अपनी बीमारी से जुड़े पुराने डॉक्युमनेट्स को लेकर नहीं जाना पड़ेगा। इस कार्ड से आपको डॉक्टर को आपकी मेडिकल जानकारी मिल जायेगी।
- आभा कार्ड का फायदा ये भी है की इसे बनवाने के बाद आप 10 साल बाद भी अपने पुराने में मेडिकल रिकॉर्ड मिल जायेगी। आपने कभी क्या क्या टेस्ट करवाया है और कौन कौन सी दवाईया खाई है।
- इस कार्ड की मदद से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को पीएचआर ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते है।
- इस कार्ड में आप अपने ब्लड टेस्ट निदान , दवाओं , आदि के रिकार्ड्स को एक साथ आसानी से रख सकते है।
- इस कार्ड की मदद से आयुर्वेद , प्राकृतिक चिकत्स्या , योग ,यूनानी ट्रीटमेंट मिलती है।
- इस कार्ड में आप अपना हेल्थ बिमा पालिसी को एड कर सकते है। जिसकी वजह से आप आसानी से अपना पालिसी के डिटेल्स तक पहुंच सकते है। साथ ही इससे आपको कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने का मौका मिलता है।
- आप इस कार्ड से भारत के किसी भी कोने पर किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत (Aabha Card)
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
कैसे बनाये आभा कार्ड (Aabha Card)
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Create Aabha Number का ऑप्शन दिखाई देगा ,उसपर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पहुंच जाएंगे। जहा पर आपको बनाने के लिए 2 ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देगा।
- इनमे से आप कोई भी ऑप्शन पर सेलेक्ट कर सकते है। ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर आप अपने आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस को टाइप करे और नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Agree के आगे टिक मार्क करे और कॅप्टचा कॉर्ड को भरे।
- ये सभी चीजे भरने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद दिखाई दे रहे है my aacount पर जाए और वहा पर अपनी फोटो को अपलोड करके सबमिट करे।
- ऊपर के सभी चीजे को भरने के बाद आपका आभा कार्ड बन जाएगा।