Aadhaar ATM Scheme: इस स्कीम में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं घर बैठे मिलेगा कैश
Aadhaar ATM Scheme: अगर आपको पैसो की जरूरत है और आप घर से बाहर नहीं जा सकते है।अब कैश के लिए या तो आप पडोसी से पैसे मांगेगे या तो फिर यूपीआई के जरिये भुगतान करेंगे। लेकिन अगर आपका यूपीआई भी काम नहीं कर रहा तो आप उस वक्त क्या करोगे ? इस असमंजस को दूर करने के लिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की इस खास के स्कीम के बारे में बताएंगे। इस स्कीम को आधार एटीएम कहा गया है।आपको बता दे , इसमें कैश विड्रॉ करने के लिए आपको बैंक या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे आपको कैश मिलेगा। आइये जाने -
क्या है आधार एटीएम (Aadhaar ATM Scheme)
आधार एटीएम एक तरह का एटीएम ही है।इसमें आपको घर बैठे कैश निकालने की सुविधा मिलती है। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा।जब बैंक अकाउंट होल्डर का बायोमेट्रिक केवाईसी हो जाता है तो उन्हें आधार एटीएम का लाभ मिलता है। आधार एटीएम में अकाउंट होल्डर को कैश विड्रॉ, बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट का लाभ मिलता है। इसके आलावा इसमें आधार से आधार का फण्ड ट्रांफर का लाभ मिलता है। अगर आपने एक आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट खोल रखे है तो आपको एक बैंक अकाउंट चुनना होगा जिसमे आप इस सर्विस का लाभ उठा सके। आधार एटीएम से आप 10 हजार तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
आधार एटीएम कैसे करे इस्तेमाल (Aadhaar ATM Scheme)
- इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर यहाँ आपको डोर स्टेप के ऑप्शन को चुनना होगा
- इसके बाद आपको नाम , मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी की सभी जानकारी भरनी होगी।
- अब आप एग्री पर क्लिक करके सब्मिट करना होगा।
- इसके बाद थोड़ी देर में आपको पोस्टमेन आपके घर पर आकर कैश दे देगा।