Advertisement

Aadhaar Card: खत्म हो रही है डेडलाइन! इसके बाद काम नहीं आएगा आधार कार्ड ,सिर्फ कल का दिन है बाकी

Aadhaar Card: ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई मिसप्रिंट है या कोई गलती हो गई है। तो इन इन गलतियों को तुरंत ठीक कर ले। क्योकि 14 सितम्बर यानी कल आधार कार्ड की फ्री सेवा समाप्त हो रही है। इसके बाद आपको इन सभी कामों के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा।
Aadhaar Card: खत्म हो रही है डेडलाइन! इसके बाद काम नहीं आएगा आधार कार्ड ,सिर्फ कल का दिन है बाकी
Photo by:  Google

Aadhaar Card: भारतीय नागरिकों के लिए आज आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन चूका है।  सिर्फ एक आधार कार्ड से आप सारे महत्वपूर्ण काम कर सकते है।  ये पहले सिर्फ पहचान पत्र का काम नहीं करता है।लेकिन अब सरकार ने इसको हर जगह लिंक करवा कर यानी बैंक से लिंक हर योजनाओं से लिंक करवा कर आधार कार्ड की इम्पोर्टेन्ट को बढ़ा दिया है।वही ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई मिसप्रिंट है या कोई गलती हो गई है। तो इन इन गलतियों को तुरंत ठीक कर ले।  क्योकि 14 सितम्बर यानी कल आधार कार्ड की फ्री सेवा समाप्त हो रही है। इसके बाद आपको इन सभी कामों के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा।  आइये जानते है इस खबर के बारे में विस्तार से..

14 सितम्बर तक है फ्री सेवा की सुविधा (Aadhaar Card)

UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को अपने डाक्यूमेंट्स और जानकारी को फ्री में अपडेट करने का एक आखिरी मौका दिया है। यह सुविधा 14 सितंबर 2024  तक ही उपलब्ध है। वहीं अगर आपने पिछले दस सालो में आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है। तो यह आपके लिए इसे फ्री में अपडेट करने का आखिरी मौका है।  वही अगर आप इस फ्री सेवा के बाद आधार कार्ड अपडेट करवाते है तो आपको 50 रूपये का शुल्क चुकाना पड़ेगा।  

कई बार बढ़ाई गई डेडलाइन (Aadhaar Card)

वही आपको बता दे, फ्री अपडेट की ये सेवा 14  मार्च 2024  तक थी, जिसे बढाकर 14 जून 2024  कर दी गई है।  और फिर इसे एक और एक्सटेंशन देकर 14  सितंबर 2024  कर दी गई है।हालांकि अब इस डेडलाइन के बाद और कोई डेडलाइन आने के कोई आसार नहीं है।  इसलिए नागरिकों से अपील है की वे जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड  को अपडेट करवा ले।  

क्यों जरुरी है आधार कार्ड को अपडेट कराना (Aadhaar Card)

आधार कार्ड की जानकरी अपडेट होना बहुत ही आवश्यक है ताकि आपके पहचान से जुडी कोई गलती न हो और आप सभी सरकारी योजनाए का सही ढंग से उठा पाएंगे। अगर आपकी जानकारी अपडेट नहीं होती है , तो कई सारी जरुरी सेवा से वंचित हो जायेगे।  

  1. बैंक अकाउंट खोलने में हो सकती है परेशानी 
  2. वही सरकारी योजनाओ में नहीं ले सकते लाभ।
  3. पासपोर्ट और अन्य पहचान पत्र के लिए आधार की आवश्यता।
  4. वही अगर आपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया तो जल्दी myaadhar पोर्टल के जरिये निपटा ले।  
Advertisement

Related articles

Advertisement