Advertisement

Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड कहीं नकली तो नहीं , ऐसे लगाएं पता ...

Aadhaar Card: आधार को वेरिफाई कैसे किया जाता है। वही आपको बता दे , आप बहुत ही आसानी से फेक आधार कार्ड को पहचान सकती है। इस काम के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, इन दो तरीकों से पहचान सकते हो की कौन सा आधार कार्ड फेक है या कौन सा रियल है।
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड कहीं नकली तो नहीं , ऐसे लगाएं पता ...
Photo by:  Goggle

Aadhaar Card: आज पूरे देश में भारत में पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है।हर छोटी बड़ी चीज के लिए आधार कार्ड का ही यूज होता है।चाहे वो सिम कार्ड लें या स्कूल में एडमिशन करवाएं या बैंक खाता खुलवाए। इन सभी जगहों पर आधार कार्ड की ही मांग होती है। लेकिन क्या आपको पता है आधार को वेरिफाई कैसे किया जाता है। वही आपको बता दे , आप बहुत ही आसानी से फेक आधार कार्ड को पहचान सकती है। इस काम के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, इन दो तरीकों से पहचान सकते हो की कौन सा आधार कार्ड फेक है या कौन सा रियल है। आइए जाने ....

इस तरह करें अपने आधार कार्ड को वेरिफाई  

वही आपको बता दे, सभी आधार कार्ड पर एक QR  कोड होता है जो की आधार कार्ड के राइट साइड में होता है। इस QR  कोड को स्कैन करने पर आधार कार्ड पर दी जानकारी दिखती है। किसी भी QR  कोड स्कैनर या गूगल लेंस एक से आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करें।यदि QR कॉर्ड काम नहीं कर रहा है या फिर कोड स्कैन करने पर सामने दी गयी जानकारी आधार कार्ड से मैच नहीं होती तो इसका मतलब है कुछ गड़बड़ है। वही आपको बता दे, असली आधार कार्ड पर एक होलोग्राम  स्टीकर होता है।  

इस साइट से करें आधार वेरिफाई 

आधार की साइट पर जाकर वेरिफाई आधार के विकल्प पर क्लिक करें या फिर आधार की आधारिक साइट पर क्लिक करें और फिर आधार नंबर और कॅप्टचा नंबर डालकर सब्मिट करें। इसके बाद आधार कार्ड धारक की अनुमानित उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिख जाएंगे। इसे आप मेल कराकर पता लगा सकते है की आधार असली या है नकली।  

 

 

Advertisement

Related articles

Advertisement