Advertisement

Aadhaar Card: अपने फॅमिली का आधार कार्ड साथ लें कर चलने की झंझट खत्म, सिर्फ इस एक ऐप से हो जाएंगे सारे काम

Aadhaar Card: अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हुआ तो ये सारे काम नहीं हो पाएंगे। कई लोग पीवीसी आधार कार्ड हर वक्त अपने पास रखते है, लेकिन कुछ ऐसे भी है , जो आधार को डिजिटली इस्तेमाल करते है।
Aadhaar Card: अपने फॅमिली का आधार कार्ड साथ लें कर चलने की झंझट खत्म, सिर्फ इस एक ऐप से हो जाएंगे सारे काम
Photo by:  Google

Aadhaar Card: भारत में रहने के लिए हमें कुछ दस्तावेज बनवाना अनिवार्य होता है। आधार कार्ड आज के समय में और दस्तावेजों से महत्वपूर्ण हो गया है। हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है , चाहे आप बैंक में जाए या फिर आप कॉलेज में एड्मिशन के लिए जाए या फिर किसी योजना के लिए अप्लाई करे। हर जगह आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हुआ तो  ये सारे काम नहीं हो पाएंगे। कई लोग पीवीसी आधार कार्ड हर वक्त अपने पास रखते है, लेकिन कुछ ऐसे भी है , जो आधार को डिजिटली इस्तेमाल करते है।

ऐसे में वो अपने आधार कार्ड को तो अच्छे से संभाल लेते है। लेकिन अपने परिजनों के आधार को बार बार किसी भी काम के मांगना पड़ता है। वहीं आज हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे है जिसमे आप अपने परिजनों का भी आधार कार्ड को अपने आधार से कार्ड से लिंक करवा सकती है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

ऐसे होगा फायदा (Aadhaar Card)

आपको या आपके परिजनों का आधार कार्ड को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत नहीं है। न ही बार बार उसका फोटो खींचना पड़ेगा। आप myaadhar app में भी इसे डिजिटली रख सकते है। इसके साथ आप इसपर बायोमेट्रिक लॉक भी लगा सकते है। वहीं इसके अलावा आप अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड को भी अपने ही myaadhar app से लिंक करवा सकते है। 

इस तरीके से होगी आपकी मदद (Aadhaar Card)

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन सबसे पहले myaadhaar app को डाउनलोड करना होगा। आप चाहे एंड्राइड यूजर हो या iOS दोनों से ही डाउनलोड हो सकता है। एप को डाउनलोड करने के बाद उसमे लॉगिन डिटेल्स डालकर आपको myaadhaar अकाउंट एक्सेस करना होगा। 

ऐसे जोड़ सकते है परिवार के सदस्यों को (Aadhaar Card)

अगर आप भी अपने परिवार के सदस्यों को myaadhar app में जोड़ना चाहते है तो आपको एप्प्लिकशन में Add फॅमिली Memeber ऑप्शन खोजना होगा। अब इस विकल्प पर टैप करके आप अपने फॅमिली मेंबर को जोड़ सकते है।  इसके लिए सबसे पहले आपको उनका आधार नंबर फीड करना होगा।

फिर इसके बाद नाम,जन्मतिथि और रिलेशनशिप भी बताना होगा। वेरिफिकेशन के प्रक्रिया कम्पलीट करने के लिए फॅमिली मेंबर्स के पास ओटीपी जाएगा। जिसको जमा करके फॅमिली मेंबर का आधार कार्ड को आप एक जगह देख पाएंगे। परिवार के बाकी सदस्यों को जोड़ने के लिए ये आसान तरीका है। 

फर्स्ट यूजर रखे इस बात का ध्यान (Aadhaar Card)

वहीं आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए, अगर आप पहली बार myaadhar app को डाउनलोड कर रहे है। इसमें आपको फिर अपना आकउंट क्रिएट करना होगा। फिर इसके बाद आपके आधार कार्ड को myaadhar app से लिंक करना होगा। फिर इसके बाद आधार कार्ड से जुडी सर्विसेज को myaadhar app से एक्सेस कर पाएंगे। 

Advertisement

Related articles

Advertisement